मुख्य बातें

Assembly Elections, Phase 5 voting in West Bengal, पांचवें चरण 2021 लाइव अपडेट: बंगाल चुनाव 2021 के पांचवें चरण में भी हिंसा जारी रही. कहीं गोली चली, तो कहीं पत्थरबाजी हुई. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक पोलिंग एजेंट की बूथ में ही मौत हो गयी. पूर्वी बर्दवान, उत्तर 24 परगना और नदिया में भी हिंसा हुई. नदिया में महिलाओं को सुरक्षा बलों के जवानों को खरी-खोटी सुनाते देखा गया. पांचवें चरण में 78 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. इससे पहले के चार चरणों में इससे अधिक वोटिंग हुई थी. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत और चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज का मतदान संपन्न होने के साथ ही 6 जिलों की 45 विधानसभा सीट के 319 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में बंद हो गयी. राज्य की 294 विधानसभा सीटों के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल और 17 अप्रैल को पांच चरणों की वोटिंग हुई. 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को क्रमश: छठे, सातवें और आठवें चरण की वोटिंग होगी. सभी सीटों पर मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. चुनाव से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.