मुख्य बातें

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 सातवें चरण का मतदान: बंगाल चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक छिटपुट हिंसा के बीच 75.06 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा 80.30 फीसदी मतदान मुर्शिदाबाद में हुआ. दक्षिण दिनाजपुर में 80.21, मालदा में 78.76 और पश्चिमी बर्दवान में 70.34 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे कम 59.91 फीसदी मतदान दक्षिण कोलकाता में हुआ. इसके साथ ही 5 जिलों की 34 विधानसभा सीटों के 268 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया. बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 84.13 प्रतिशत, दूसरे चरण में 86.11 प्रतिशत, तीसरे चरण में 84.61 प्रतिशत, चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत, पांचवें चरण में 82.49 फीसदी, छठे चरण में 82 फीसदी मतदान हुआ था. आठवें चरण की वोटिंग 29 अप्रैल को होगी. 292 विधानसभा सीटों की मतगणना 2 मई को एक साथ करायी जायेगी. बंगाल चुनाव 2021 से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.