The Delhi Files: विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया. साथ ही इसकी कहानी ने लोगों के दिलों को छू लिया था. हर किसी ने फिल्म की सराहना की. अब विवेक फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ (The Delhi Files) बनाने जा रहे है. इसपर नया अपडेट आया है. उन्होंने बताया कि फिल्म 1984 के काले अध्याय के साथ- साथ तमिलनाडु के बारे में भी सच बताएगी.

फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत की. विवेक ने कहा कि, ‘दिल्ली की फाइलें आपको तमिलनाडु के बारे में भी बहुत सारी सच्चाई बताएगी. यह दिल्ली के बारे में नहीं है, इसने सिर्फ यह दिखाया है कि दिल्ली कितने सालों से ‘भारत’ को बर्बाद कर रही है. दिल्ली में देश पर किसने राज किया, कैसे मुगल राजाओं और अंग्रेजों से लेकर आधुनिक समय तक सब कुछ तबाह कर दिया.’

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि ‘भारत में लोग अपने नरेटिव या अपने राजनीतिक एजेंडे के आधार पर इतिहास लिखते है जबकि यह साक्ष्य और तथ्य आधारित होना चाहिए.’ उन्होंने ये भी कहा कि, भारत में ज्यादातर वेस्टर्न सेकुलर एजेंडा रहा है. महान हिंदू सभ्यता को हमेशा नजरअंदाज किया जाता है और यह माना जाता है कि हम कमजोर लोग है. हमने जो कुछ भी सीखा है वो पश्चिमी रूलर्स से है, इसलिए यह गलत है.’

Also Read: The Kashmir Files पर जानिए क्या कहा कुणाल खेमू ने…वे खुद भी हैं कश्मीरी पंडित

द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को दीवाना बना दिया था. उन्होंने बहुत ही बेहतरीन एक्टिंग की थी. अब विवेक अग्निहोत्री के नये प्रोजेक्ट ‘द दिल्ली फाइल्स’ में भी अनुपम खेर होने वाले है. इसके बारे में एक्टर ने बताते हुए ट्विटर पर लिखा था, #TheDelhiFiles! के लिये गुड लक डियर विवेक अग्निहोत्री. मुझे यकीन है कि फिल्ममेकर होने के नाते आप अतीत के चैप्टर के साथ न्याय करेंगे, जो कि गलत तरीके से पेश किया गया है. इसका हिस्सा बनने के लिये उत्सुक है.