रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
पश्चिम बंगाल में राशन भ्रष्टाचार के मामले की जांच करने गये ईडी व केंद्रीय जवानों पर गत पांच जनवरी को हुए हमले की घटना के 33 दिनों के बाद उत्तर 24 परगना के संदेशखाली (Sandeshkhali Incident) में फिर से हंगामा हुआ. जहां पर संदेशखाली की महिलाएं गुरुवार की सुबह लाठी-डंडे और बांस के साथ सड़क पर उतर आईं. इस बार उनकी सीधी मांग है कि तृणमूल के स्थानीय नेता शेख शाहजहां, ब्लॉक अध्यक्ष शिवप्रसाद हाजरा और उनके साथी उत्तम सरदार को गिरफ्तार किया जाये. संदेशखाली के लोग गुस्से से उबल रहे हैं विशेषकर महिलाएं शाहजहां की गिरफ्तारी की मांग करते हुए गुरुवार सुबह फिर से सड़कों पर उतर आईं. शाहजहां ने पार्टी के नाम पर गांव वालों पर इतने लम्बे समय तक जो अत्याचार किया है . ऐसे में महिलाओं की मांग है कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिये.