Vikram Vedha की रिलीज डेट आई सामने, Hrithik Roshan से भिडेंगे Saif Ali Khan

Vikram Vedha Remake Released Date: तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल निभाएंगे. फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साल 2017 में तमिल फिल्म विक्रम वेधा आई थी जिसमें साउथ सुपरस्टाइर विजय सेतुपति और आर माधवन नजर आए थे

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2021 5:19 PM
an image

Vikram Vedha Remake Released Date: तमिल फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के हिंदी वर्जन में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान लीड रोल निभाएंगे. फिल्म 30 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. साल 2017 में तमिल फिल्म विक्रम वेधा आई थी जिसमें साउथ सुपरस्टाइर विजय सेतुपति और आर माधवन नजर आए थे

30 सितंबर 2022 का मतलब ये है कि ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने गांधी जयंती बुक की है. 2 अक्टूबर की गांधी जयंती है और फिल्म इसी वीकेंड पर रिलीज हो रही है. फैंस के लिए ऋतिक और सैफ को साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा.

वेधा के किरदार में दिखेंगे ऋतिक

इससे पहले, खबरें आ रही थीं कि हिंदी रीमेक में आमिर खान ‘वेधा’ का किरदार निभा सकते हैं. हालांकि, आमिर ने अपनी निजी वजहों से इस फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया और उन्होंने इसे तुरंत हा बोल दिया. जबकि सैफ अली खान इसमें विक्रम के किरादर में दिखाई देंगे.

निगेटिव रोल में दिखेंगे ऋतिक रोशन

खबरें आ रही हैं कि ऋतिक रोशन इस फिल्म में नेगेटिव रोल प्ले करते नजर आएंगे और सैफ अली खान पुलिस वाले की वर्दी में दिखेंगे. हालांकि अभी रोल को लेकर कुछ पुख्ता खबरें सामने नहीं आई हैं.

भूत पुलिस और फाइटर में नजर आएंगे सैफ अली खान और ऋतिक रोशन

सैफ अली खान अगली बार ‘भूत पुलिस’ में दिखाई देंगे, जहां वह एक घोस्टबस्टर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडीज और यामी गौतम भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

एरियल एक्शन में फिल्म दीपिका पादुकोण के साथ दिखेंगे ऋतिक

वहीं, ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे. सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म का नाम ‘फाइटर’ है. यह फिल्म कथित तौर पर भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी है.

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version