रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
आपकी की जिंदगी में ऐसे कोई टीचर जरूर होंगे जिन्होंने आपको आगे बढने के लिए इसी तरह मोटिवेट किया होगा. तो उनके बारे में इस टीचर्स डे हमें जरूर बतायें. ताकि प्रभात खबर आपकी कहानी लोगों तक पहुंचा सके और शायद उन टीचर्स तक भी जिन्होंने आपके जीवन में मोटिवेशन दिया हो. प्रभात खबर के साथ साझा करें अपने गुरु से संबंधित कुछ रोचक कहानियां और अपना शिक्षक दिवस बनाएं खास.