भारत समेत दुनिया भर में 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानी क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. अंग्रेजी शब्द ‘क्रिसमस‘ का अनुवाद ‘मसीह के दिन मास’ के रूप में किया जाता है और सांता क्लॉज क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मुख्य और महत्वपूर्ण विशेषता है. क्रिसमस के दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को अलग-अलग तरीके से शुभकामनाएं देते हैं. क्रिसमस पर शुभकामनाएं देते वक्त लोग अक्सर हैप्पी की जगह मैरी क्रिसमस कहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोग मैरी क्रिसमस ही क्यों कहते हैं, हैप्पी क्रिसमस क्यों नहीं बोलते? मैरी शब्द का आखिर क्या मतलब है. आपके इन सारे सवालों का जवाब मिलेगा यहां.

Also Read: Christmas 2023 Decorations: क्रिसमस की रौनक हैं घंटियां, जुराबें और स‍ितारे, जानें इससे जुड़ी खास बातें