Independence Day 2023 : रांची के मोरहाबादी मैदान का नजारा आज आजादी के रंग में रंगा नजर आया. रांची के साथ-साथ दूर दराज क्षेत्र से भी लोग मुख्य समारोह को देखने के लिए पहुंचे. इस दौरान छोटे-छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बना. कई लोग सपरिवार मुख्य समारोह में शामिल हुए. उन्होंने आजादी की सौगात देने वाले वीर शहीदों और बलिदानियों को नमन किया. आजादी के जश्न का हिस्सा बनने के लिए आए लोगों का कहना था कि आजादी के इस जश्न से बड़ा कोई जश्न नहीं साथ ही यह मौका है अपने देश के वीर सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता जताने का , उनके प्रति सम्मान व्यक्त करने का. किसी के हाथ में तिरंगा था तो किसी ने तिरंगा और देशभक्ति से भरा टैटू बनाकर अपनी भावनाएं जाहिर की.