Varanasi News: 100वां करोड़ डोज पर काशी में उल्लास, वैक्सीनेशन में जुटे चिकित्सा कर्मियों को दिल से धन्यवाद
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया और कहा कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण महा अभियान में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया गया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/a0947327_1b6e_4793_b8be_ac4e67bf7f1c-1024x710.jpeg)
Varanasi News: भारत कोरोना टीकाकरण में नए रिकॉर्ड बना रहा है. गुरुवार को भारत ने कोविड-19 वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया. वाराणसी के दुर्गाकुंड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने थैंक यू इंडिया लिखते हुए किया. इसके साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत अन्य चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को कोविड योद्धा के रूप में भी सम्मानित किया गया.
Also Read: UP Election 2022: ओपी राजभर और अखिलेश यादव की पार्टी के बीच गठबंधन तय, 27 को मऊ में औपचारिक ऐलान
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का जिक्र करते हुए राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया और कहा कोरोना के खिलाफ कोविड टीकाकरण महा अभियान में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया गया है.
बीएल संतोष ने कहा कि आज भारत में 100 करोड़वां कोविड टीकाकरण का दिन है. इसके लिए दुर्गाकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकर्मियों को धन्यवाद देने के लिए उपस्थित हुआ हूं. कोविड-19 संकट जैसी विषम परिस्थितियों से निकालकर देश और समाज को स्वस्थ बनाने के साथ कोरोना टीकाकरण महाअभियान को सफलता प्रदान करने में सहयोग करने के लिए समस्त चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों को अपने दिल से धन्यवाद देता हूं.
राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 100 करोड़ टीके लगने पर भारत और इस कार्य में लगे चिकित्सा कर्मियों सहित अन्य सहयोगियों पर गर्व है. मौके पर डॉ. वीबी सिंह, डॉ. सारिका राय, डॉ. क्षिप्रा तिवारी, डॉ. एसके सिंह, डॉ. आरसी सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, चेतन श्रीवास्तव, आरती देवी, अनिल कुमार गुप्ता, नीलम मौर्य, सुदामा देवी सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को अंग वस्त्र देकर से सम्मानित किया गया.
(रिपोर्ट: विपिन सिंह, वाराणसी)