Valentine Day 2021 : वेलेंटाइन वीक चल रहा है. हर तरफ प्यार, मोहब्बत के चर्चे हैं. जब भी इश्क की बात होगी तो बॉलीवुड के गलियारों में चलने वाली प्यार की कहानियों का जिक्र हमेशा होगा. एक ऐसी ही एक कहानी है हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला (Madhubala) और दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की. एक वक्‍त था जब मधुबाला और दिलीप कुमार के इश्‍क के किस्‍से बॉलीवुड गलियारों में हुआ करते थे. आइए जानते हैं इनकी लव स्टोरी के बारे में…

मधुबाला और दिलीप कुमार हमेशा हमेशा के लिए एकदूसरे के हो जाना चाहते थे लेकिन ऐसा हो न सका. मधुबाला को पहली बार हीरोईन बनाया डायरेक्‍टर केदार शर्मा ने. फिल्‍म ‘राजकमल’ में राजकपूर उनके हीरो बनें. इस फिल्‍म के बाद से ही ‘सिनेमा की सौन्दर्य देवी’ (Venus Of The Screen) कहा जाने लगा. लेकिन एक बार उनका दिल उनसे दगा कर बैठा.

दिलीप कुमार और मधुबाला के प्‍यार की शुरूआत एक गुलाब के फूल से हुई. साल 1951 में आई फिल्‍म में दिलीप कुमार और मधुबाला ने फिल्‍म ‘तराना’ ने एक साथ काम किया था. मधुबाला दिल ही दिल में दिलीप कुमार से प्‍यार करने लगी थीं लेकिन इसका तनिक भी अंदाजा दिलीप कुमार को न था. शूटिंग के दौरान की मधुबाला ने अपने प्‍यार का इजहार अनोखे अंदाज में कर दिया. उन्‍होंने अपने करीबी मेकअप आर्टिस्‍ट के हाथों दिलीप कुमार को एक खत भेजा, जिसमें लाल गुलाब भी था.

उर्दू में लिखे गये इस खत में मधुबाला ने लिखा था, ‘अगर आप मुझे चाहते हैं तो ये गुलाब कबूल फरमाइए…वरना इसे वापस कर दीजिये.’ मधुबाला की मोहब्‍बत के पैगाम को दिलीप कुमार ने खुशी-खुशी कबूल कर लिया और फिल्‍म ‘तराना’ के शूटिंग सेट्स से दोनों का प्‍यार परवान चढ़ने लगा.

दरअसल मधुबाला की कमाई से ही उनके पूरे घर का खर्च चलता था, इसलिए उनके पिता चाहते थे कि मधुबाला किसी भी प्‍यार में पड़ें. लेकिन एक दूसरे के इश्क़ में गिरफ्त दिलीप कुमार और मधुबाला मिलने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेते थे. क‍हा जाता है कि फिल्‍म ‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग के दौरान जब दिलीप कुमार की शूटिंग नहीं भी होती थी तो भी वे मधुबाला से मिलने के लिए फिल्म के सेट पर आ जाया करते थे.

सेट पर वे चुपचाप खड़े होकर मधुबाला को देखते थे. भले ही उनकी ज़ुबान खामोश रहती लेकिन आंखों ही आंखों में सारी बातें हो जाया करती थीं. दिलीप कुमार, मधुबाला को अपनी जीवन संगिनी बनाना चाहते थे. उन्‍होंने जल्‍द ही अपनी बहन सकीना को शादी का पैगाम लेकर मधुबाला के घर भेजा. उन्‍होंने कहा कि अगर मुधबाला के पिता तैयार हो जायें, तो वे सात दिन बाद मधुबाला से शादी करना चाहते थे. लेकिन मधुबाला के पिता लेकिन अताउल्ला खान ने इस रिश्ते से साफ इंकार कर दिया. मधुबाला, दिलीप कुमार और अपने पिता दोनों से बेहद प्‍यार करती थीं.

Also Read: नोरा फतेही शॉर्ट क्रॉच ड्रेस में दिखीं बेहद ग्‍लैमरस, एक्‍ट्रेस के मिनी बैग की कीमत सुनकर हैरान जाएंगे आप, Photos

फिल्म ‘ढाके की मलमल’ की शूटिंग के दौरान दिलीप कुमार ने अभिनेता ओम प्रकाश के सामने मधुबाला से कहा, वो आज ही उनसे शादी करना चाहते हैं. उन्‍होंने यह भी कहा कि उनके घर पर एक क़ाज़ी मौजूद है, वे चाहते थे कि मधुबाला फौरान उनके साथ चले. लेकिन इसके साथ ही दिलीप कुमार ने मधुबाला के सामने एक शर्त भी रख दी. शर्त थी कि शादी के बाद मधुबाला को अपने पिता से सारे रिश्ते तोड़ने होंगे. उनके मुंह से यह बात सुनकर मधुबाला खामोश हो गई.

मधुबाला की खमोशी को देखकर दिलीप कुमार ने गुस्‍से में कहा, अगर आज मैं यहां से अकेले गया तो फिर लौटकर तुम्‍हारे पास वापस नहीं आउंगा. मधुबाला फिर भी चुप रहीं और आखिरकार दिलीप कुमार वहां से उठकर चले गये, उस कमरे से भी और मधुबाला की जिंदगी से भी. यही दोनों की प्रेम कहानी का अंत था. अब मधुबाला हमारे बीच नहीं है, वहीं दिलीप कुमार अपनी जिंदगी में पत्नी सायरा बानो के साथ बेहद खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे हैं.