मुख्य बातें

IMD Weather Forecast : 4 राज्यों में ठंड और 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश के पूर्वानुमान के बीच यूपी में अब मौसम पूरी तरह शुष्क रहने की संभावना है. तेज बारिश अब बीती बात हो गई है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल 8 अक्टूबर तक न तो बारिश की स्थिति और न ही मौसम को लेकर कोई अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई की स्थितियां लगातार अनुकूल बनती जा रही हैं. इसके यहां के मौसम के शुष्क रहने की संभावनाएं लगातार बन रही हैं. उत्तर प्रदेश में छह अक्टूबर से मौसम में बड़ा बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है.