UP T-20 League Opening Ceremony: टाइगर-अमीषा के डांस ने बांधा समां, गदर फिल्म के गानों पर झूम उठे दर्शक
आईपीएल की तर्ज पर पहली बार उत्तर प्रदेश में हो रही यूपी टी-20 क्रिकेट लीग का ग्रीन पार्क में रंगारंग शुरुआत हुई.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2023-08-30-at-22.08.31-1024x682.jpeg)
UP T-20 League Opening Ceremony: जैसे ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सजना जी वारी वारी जाऊं गाने पर डांस किया तो पूरा ग्रीन पार्क तालियों से गूंज उठा. मौका था पहली बार उत्तर प्रदेश के ग्रीन पार्क में आईपीएल की तर्ज पर होने वाले यूपी टी-20 क्रिकेट लीग के रंगारंग शुरुआत का. इसमें बीसीसीआई उपाध्यक्ष और यूपी टी20 लीग के चेयरमैन राजीव शुक्ला यूपीसीए के अध्यक्ष निधिपत सिंहानिया, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान और फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ और अमीषा पटेल ने गुब्बारे उड़ाकर लीग की शुरुआत की. इसके अलावा, अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने जय-जय शिव शंकर मूड है भयंकर गाने पर परफॉर्म कर लॉन्च की शोभा बढ़ाई.यूपी टी-20 लीग की ओपनिंग सेरेमनी ने हर किसी को रोमांच के साथ झुमा दिया. हमेशा के लिए यादगार बना दिया.
सबसे पहले गदर फेम अमीषा पटेल ने मंच पर आने से पहले कार से पूरे मैदान का चक्कर लगाया और हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया. मंच पर पहुंच कर पूछा, कैसे हैं आप लोग कानपुर के लोग? सबसे पहले सजना जी वारी वारी जाऊं गाने पर डांस परफॉर्मेंस देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद अमीषा ने एक के बाद एक फिल्म गदर के गाने उड़ जा काले कावां…, मैं निकला गड्डी लेकर… कहो ना प्यार है… पर डांस कर कनपुरियों को नचाया.
अंत में अमीषा पटेल ने कानपुर के लोगों से कहा कि हिंदुस्तान जिंदाबाद था, हिंदुस्तान जिंदाबाद है और हिंदुस्तान जिंदाबाद रहेगा… पूरा स्टेडियम हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा. इसके बाद मीत ब्रदर्स और खुशबू ने बेबी डॉल में सोने दी…, चिट्टियां कलाइयां वे…सावन में लग गई आग… गाने गाकर कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम में बैठे दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. मीत ब्रदर्स के गानों पर दर्शक खूब थिरके.
Also Read: UP Cricket T20 League : यूपी टी 20 लीग की लांच हुई टी शर्ट,बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने ट्राफी का किया अनावरण… टाइगर ने बॉलीवुड बीट्स पर पूरे मैदान का चक्कर लगायाफिर जब बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ मंच पर आए तो दर्शकों ने सीटियां बजाकर उनका स्वागत किया. फिर टाइगर स्टेज पर पहुंचे और सबसे पहले मेरे नाल तू विसल बजा… गाने पर डांस करना शुरू किया, फिर स्टेडियम में बैठे दर्शक भी नाचने लगे. इसके बाद टाइगर ने दस बहाने के ले गए दिल…जय जय शिव शंकर जैसे एक के बाद एक गाने पेश कर लोगों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. अंत में टाइगर ने बॉलीवुड बीट्स पर पूरे मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया.
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपी क्रिकेट में नए युग का आगाज हुआ है. यूपी टी-20 यहां के खिलाड़ियों के सपने को साकार करने का मंच देगी.इसमें खेलकर खिलाड़ी देश के लिए राह बनाएंगे.वहीं, लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने कहा कि लीग यादगार होगी.लीग से कई छिपे हुए प्रतिभावान खिलाड़ी सामने निकलकर आएंगे.