Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली नगर निगम की मेयर (महापौर) सीट पर भाजपा के उमेश गौतम ने एक बार फिर कब्जा कर लिया है. मगर, उन्होंने जीत का सर्टिफिकेट लेने के बाद सबसे पहले अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. आईएस तोमर पर बड़ा सियासी हमला बोला. उन्होंने बिना नाम लिए सपा समर्थित प्रत्याशी को कहा कि जो भ्रष्टाचार की बात करते थे. वह भ्रष्टाचारी पहले ही भाग चुके हैं. उन्हें जनता ने जवाब दे दिया है. वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें. वह मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद ही गायब हो गए.

मेयर ने आगे कहा कि बरेली में बचे 20 से 25 फीसद विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा. शहर को असल में स्मार्ट सिटी बनाएंगे. उन्होंने प्रचंड जीत मिलने पर शहर की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि नेगेटिव राजनीति करने वालों के लिए यह सबक है. पूर्व मेयर बरेली शहर को विकास के बजाय विनाश की तरफ ले गए थे.

मोदी और योगी की बताई जीत

बरेली में दूसरी बार मेयर बनने वाले उमेश गौतम ने जीत के बाद कहा क‍ि यह जीत मोदी और योगी की है. उन्‍होंने कहा क‍ि ट्रिपल इंजन की इस सरकार में बरेली अब विश्वस्तरीय शहर बनाया जाएगा. उन्‍होंने कहा क‍ि भ्रष्टाचार की बात करने वालों को जनता ने जवाब दे द‍िया. आपको बता दें कि भाजपा से उमेश गौतम के साथ ही 35 लोग टिकट मांग रहे थे. मगर, उन्होंने टिकट की दौड़ में 34 लोगों को हराकर टिकट लिया था. इसके बाद चुनाव भी जीत लिया है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली