UP MLC Election: प्रयागराज में भाजपा का सीधा मुकाबला सपा से, BJP प्रत्याशी केपी श्रीवास्तव का बड़ा दावा
UP MLC Election: डॉ के पी श्रीवास्तव 1993 से लेकर 1998 तक के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं. सन 2000 में इलाहाबाद महानगर के महापौर चुने गए और अपने महापौर कार्यकाल में अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/1-21.jpeg)
UP MLC Election: विधान परिषद स्थानीय निकाय (MLC) चुनाव के लिए इलाहाबाद – कौशांबी सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉक्टर केपी श्रीवास्तव ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अपना नामांकन किया. नामांकन से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा की सत्ता नहीं कार्यकर्ता के दम पर चुनाव लडेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रयागराज व कौशांबी के सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत सभी मतदाताओं से समर्थन की अपील की.
पूर्व में प्रयागराज के मेयर रह चुके है डॉ केपी श्रीवास्तव
डॉ के पी श्रीवास्तव 1993 से लेकर 1998 तक के पी ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं. सन 2000 में इलाहाबाद महानगर के महापौर चुने गए और अपने महापौर कार्यकाल में अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे. वर्तमान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं और पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य हैं.
Also Read: योगी के शपथ ग्रहण समारोह में जबरदस्त होगी PM मोदी की एंट्री, जानें कहां उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर
समाजवादी पार्टी ने वासुदेव यादव को बनाया है MLC उम्मीदवार
गौरतलब है की समाजवादी पार्टी ने विधान परिषद स्थानीय निकाय चुनाव इलाहाबाद-कौशांबी के लिए पूर्व एमएलसी व पूर्व शिक्षा निदेशक वासुदेव यादव को पहले ही प्रत्याशी घोषित कर दिया था. उन्होंने बुधवार को डबल सेट में अपना नामांकन किया था. इस सीट को लेकर बीजेपी और सपा के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही.
सपा और भाजपा के बीच रहेगा सीधा मुकाबला
विधान परिषद स्थानीय निकाय इलाहाबाद – कौशाम्बी सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधे मुकाबला माना जा रहा. चुनाव में प्रयागराज व कौशांबी के सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, नगर पालिका व नगर पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम प्रधान समेत कुल 5102 मतदाता 9 अप्रैल कोअपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो, 15 में से इस बार 8 पर भाजपा गठबंधन और 7 सपा ने जीत दर्ज की है. कुल 33 बूथों पर मतदान होगा. इनमें से 25 बूथ प्रयागराज तथा आठ कौशाम्बी में बनाए जायेंगे. यह सीट किस पार्टी के खाते में जाएगी यह 12 अप्रैल को परिणाम आने के बाद साफ हो जाएगा.