रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Raebareli Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित हो रहे हैं. इसी सिलसिले में रायबरेली की 7 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि रायबरेली की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. बता दें कि रायबरेली की सात विधानसभा सीटों में भाजपा ने 4 तो सपा ने 2 सीटों पर आगे है, वहीं 1 पर कांग्रेस ने बढ़त बनायी हुई है.
रायबरेली जिले की विधानसभा सीटें
बछरावां (सुरक्षित)
तिलोई
हरचंदपुर
रायबरेली
सलोन (सुरक्षित)
सरैनी
ऊंचाहार
रायबरेली विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा – अदिति सिंह
समाजवादी पार्टी – राम प्रताप यादव
बसपा – मोहम्मद अशरफ
कांग्रेस – मनीष चौहान
रायबरेली जिले में 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.
सलोन (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
अशोक कुमार– भाजपा
जगदीश प्रसाद– सपा
स्वाति सिंह– बसपा
अमित कुमार– जनता दल यूनाइटेड
रायबरेली जिले में 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बछरावां (सुरक्षित) विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी – अपना दल (S) से लक्ष्मीकांत
सपा – श्याम सुंदर
बसपा – लाजवंती कुरील
कांग्रेस – सुशील पासी
रायबरेली जिले में 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.
तिलोई विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
बीजेपी – मयंकेश्वर शरण सिंह
सपा – मो. नईम
बसपा – रघुवंश दुबे
कांग्रेस – प्रदीप सिंघल
रायबरेली जिले में 58.40 प्रतिशत मतदान हुआ था.
हरचंदपुर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा – आए राकेश सिंह
सपा – राहुल लोधी
कांग्रेस – शेर बहादुर सिंह लोधी
बसपा – सुरेंद्र विक्रम सिंह
सरैनी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा – धीरेंद्र बहादुर सिंह
सपा – देवेंद्र प्रताप सिंह
कांग्रेस – सुधा द्विवेदी
बसपा – ठाकुर प्रसाद
ऊंचाहार विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत
भाजपा – अमरपाल मौर्य
सपा – मनोज पांडे
कांग्रेस –
बसपा – अंजलि मौर्य
जानिए 2017 में मऊ जिले में किस पार्टी का था दबदबा
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में रायबरेली की 7 सीटों में से 5 पर भाजपा का कब्जा था. वहीं दो सीटों पर कांग्रेस को 2017 में जीत मिली थी.
जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:
बछरावां (सुरक्षित) –
तिलोई – भाजपा के मयंकेश्वर शरण सिंह
हरचंदपुर – कांग्रेस के राकेश सिंह
रायबरेली – कांग्रेस का अदिति सिंह विधायक हैं.
सलोन (सुरक्षित) – भाजपा के दल बहादुर
सरैनी – धीरेंद्र बहादुर सिंह
ऊंचाहार – मनोज पांडे