Mau Election Results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो चुका हैं. इसी सिलसिले में मऊ की 4 सीटों का भी ब्यौरा भी आने लगे हैं. 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हो चुका है. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि मऊ(Mou) की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा. मऊ में दो सीटों में भाजपा तो दो सीटों पर सपा ने बढ़त बना ली है.

मऊ जिले की विधानसभा सीटें

मधुबन

घोसी

मुहम्मदाबाद गोहना

मऊ सदर

मधुबन विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – रामविलास चौहान

सपा – उमेश चंद्र पांडेय

बसपा – नीलम सिंह कुशवाहा

कांग्रेस – अमरेश चंद्र पांडेय

घोसी विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – विजय राजभर

सपा – दारा सिंह चौहान

बसपा – वसीम इकबाल

कांग्रेस – प्रियंका यादव

मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – पूनम सरोज

सपा – राजेंद्र कुमार

बसपा – धर्म सिंह गौतम

कांग्रेस – बनवारी राम

मऊ सदर विधानसभा से प्रत्याशी और वोट प्रतिशत

बीजेपी – अशोक सिंह

सपा – अब्बास अंसारी

बसपा – भीम राजभर

कांग्रेस – माधवेंद्र सिंह

जानिए 2017 में मऊ जिले में किस पार्टी का था दबदबा

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में मेरठ की 4 सीटों में से 3 पर भाजपा का कब्जा था. वहीं मऊ सदर सीट पर बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को 2017 में जीत मिली थी.

जानते हैं 2017 में विधानसभा वार, किस विधानसभा पर किस पार्टी का कब्जा था और कौन थे विधायक:

  • मधुबन – 2017 में बीजेपी के दारा सिंह ने जीत दर्ज की.

  • घोसी – 2019 के उपचुनाव में बीजेपी के विजय राजभर को जीत मिली थी.

  • मुहम्मदाबाद गोहना – बीजेपी के श्रीराम सोनकर विधायक हैं

  • मऊ सदर – मुख्तार अंसारी विधायक हैं.