Ghaziabad: प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को 38 जनपदों में मतदान संपन्न होगा. इस चरण के लिए 370 निकायों के लिए 6929 पदों पर 39146 उम्मीदवार मैदान में हैं. इन सभी का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो जाएगा.

मेयर पद को लेकर ये प्रत्याशी हैं मैदान में

यूपी निकाय चुनाव को लेकर गाजियाबाद नगर निगम की बात करें तो इसे भाजपा का अभेद किला माना जाता है. नगर निगम की स्थापना के बाद से यहां भाजपा का कब्जा रहा है. प्रदेश में सत्ता किसी भी दल की हो. जीत भाजपा की झोली में ही गई है. इस बार विपक्ष भाजपा की जीत का सिलसिला तोड़ना चाहता है. गाजियाबाद नगर निगम के मेयर पद पर भाजपा ने सुनीता दयाल और बसपा ने निसारा खान को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस से पुष्पा रावत, सपा से सिकंदर यादव की पत्नी पूनम यादव और आम आदमी पार्टी से जानकी जगत बिष्ट मैदान में हैं.

2017 में बीजेपी की जीत

गाजियाबाद में मेयर पद के चुनाव के लिए वर्ष 2017 में भाजपा ने महिला सीट आरक्षित होने के कारण आशा शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा. आशा शर्मा ने यहां से जीत दर्ज की. आशा शर्मा ने 1,63000 मतों से जीत हासिल की. आशा शर्मा को कुल 2,82,732 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की डॉली शर्मा दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें कुल 1,19,091 वोट मिले. बसपा की मुन्नी चौधरी को 77,001 हजार मत मिले.

गाजियाबाद नगर निगम में अब तक इनका रहा कब्जा

  • 1995 में गाजियाबाद में पहली बार मेयर पद का चुनाव हुआ था. इसमें भाजपा प्रत्याशी दिनेश चंद्र गर्ग ने जीत दर्ज की.

  • 2000 में एक बार फिर जनता ने दिनेश चंद्र गर्ग पर विश्वास जताते हुए उन्हें मेयर बनाया.

  • वर्ष 2006 निकाय चुनाव में मेयर सीट महिला आरक्षित हुई. तब भाजपा की दमयंती गोयल ने जीत दर्ज की.

  • 2012 में भाजपा के तेलू राम कंबोज ने जीत दर्ज की. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा के ही आशु वर्मा ने जीत हासिल की और गाजियाबाद के मेयर निर्वाचित हुए.

  • 2017 में मेयर सीट महिला के लिए आरक्षित हुई. भाजपा ने आशा शर्मा को मैदान में उतारा और उन्होंने मेयर पद पर जीत हासिल की.

236 केंद्र हैं संवेदनशील

गाजियाबाद में कुल 9 नगर निकाय है, जिनमें एक नगर निगम, 4 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतें हैं. नगर निकायों को कुल 26 जोन व 128 सेक्टर में बांटा गया है. गाजियाबाद में कुल 606 मतदान केंद्र व 2371 मतदान स्थलों पर मतदान कराया जाएगा. गाजियाबाद में 236 केंद्र संवेदनशील है व 149 अति संवेदनशील तथा 66 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं. गाजियाबाद में कुल मतदाता की संख्या 2580225, जिसमें पुरुष 1401056 और 1179169 महिलाएं हैं.