UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होना है और राज्य में नामांकन का सिलसिला भी जारी है. चुनाव आयोग ने रैलियों पर रोक लगायी है जिससे चुनाव प्रचार भी जनसंपर्क अभियान और सोशल मीडिया करे जरिए किया जा रहा है. वहीं जेवर विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना पर चुनाव आयोग के प्रोटोकॉल को ना मानने पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस बात की जानकारी डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन ने दी.

बता दें कि जेवर विधानसभा सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना का भीड़ के साथ प्रचार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो 26 जनवरी और दनकौर के अस्तौली गांव का बताया जा रहा है. दनकौर थाना पुलिस ने इस वीडियो पर संज्ञान लेकर रिटर्निंग ऑफिसर को रिपोर्ट दी थी. वहीं इस मामले पर डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अमित कुमार का कहना है कि जेवर में सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है, जो आचार संहिता और COVID19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन में एक जन अभियान कर रहे थे.

Also Read: बीजेपी के लिए जाट इतने अहम क्यों? अमित शाह के बाद अब पीएम मोदी संभालेंगे वेस्ट यूपी में मोर्चा

मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है, जवाब मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी. एसपी-आरएलडी गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना एक जन अभियान कर रहे थे और इसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित थे. जबकि चुनाव आयोग के नियमों के तहत ही चुनाव प्रचार किया जाना है. बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव कराए जाएंगे. पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी और अंतिम फेज का मतदान 7 मार्च को होगा. चुनाव परिणामों का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.