रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदश समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का दौर जारी है. वहीं इस चुनावी महौल में राजनेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर शामिल है. वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) की कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मामला गरमाता जा रहा है. इसे लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी (jayant chaudhary)ने असम के मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
असम के मुख्यमंत्री ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया है।
समय समय पर भाजपा के नेताओं को दातुन से मुंह तो धो लेना चाहिए!
— Jayant Singh (@jayantrld) February 13, 2022
राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (jayant chaudhary) ने रविवार को असम के सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को समय-समय पर दातुन से मुंह धोना चाहिए. चौधरी ने कहा कि असम के सीएम ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि भाजपा नेताओं को समय-समय पर दातुन या टहनी से मुंह धोना चाहिए.
हिमंता बिस्वा सरमा के इस बयान पर मचा बवाल
उत्तराखंड में एक सभा को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा ने कहा, ‘इन लोगों की मानसिकता को देखिए. जनरल बिपिन रावत देश का गौरव थे। भारत ने उनके नेतृत्व में पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया था. राहुल गांधी ने स्ट्राइक का सबूत मांगा. क्या हमने कभी आपसे सबूत मांगा कि क्या आप राजीव हैं गांधी के बेटे हैं या नहीं? आपको मेरी सेना से सबूत मांगने का क्या अधिकार है?’
इस टिप्पणी पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव सहित विपक्षी नेताओं ने प्रतिक्रिया व्यक्त की जिन्होंने सरमा के इस्तीफे की मांग की. चंद्रशेखर राव ने कहा, “पीएम मोदी जी क्या यह संस्कार है या फिर हमारा हिंदू अनुष्ठान, जो एक सांसद से उसके पिता की पहचान के बारे में सवाल करता है.