UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे -जैसे नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सूबे में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. चुनाव का आगाज होने में अभी कुछ दिनों का समय है पर उससे पहले आरोप पत्यारोप का सिलसिला जारी है. राजनीतिक पार्टियों के मुखिया भी एक दूसरे पर सियासी शब्दों के बाण जमकर एक बरसा रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष (RLD) जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) पर तंज सका है. भाजपा नेता ने जयंत चौधरी को बच्चा कह दिया है.

केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता धर्मेंद्र प्रधान ने जयंत चौधरी के बयान ‘मैं कोई चवन्नी नहीं कि पलट जाऊं’ तंज कसा है. आगरा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘जयंत जी बच्चे हैं, अभी-अभी मैदान में आए हैं. उनके पिता कितनी बार दल-बदल कर चुके हैं. हमें पता नहीं था कि इतिहास का ज्ञान इतना कमजोर है. बच्चों को माफ कर देना चाहिए.’ योगी सरकार के कामकाज पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि पिछले पांच सालों में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने कैसे शासन किया है.

Also Read: UP Elections 2022: हाथरस पर छिड़ी जंग! सीएम योगी ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर कसा तंज

बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि जयंत चौधरी गलत घर में चले गए हैं.भाजपा के इस खुले प्रस्ताव पर जयंत चौधरी ने तत्काल प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्वीट कहा, न्योता मुझे नहीं, उन +700 किसान परिवारों को दो जिनके घर आपने उजाड़ दिए! बाद में उन्होंने कहा, ‘मैं कोई चवन्नी नहीं हूं, जो पलट जाऊं.’ वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अखिलेश और जयंत चौधरी का नाम लिए बिना कहा कि दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में आ रही है. यह दंगा कराने की साजिश के लिए आ रही है. पिछले पांच साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी.