UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं यूपी में मेरठ से लौटते हुए हमले के बाद उत्तर प्रदेश चुनाव में उनकी चर्चा बढ़ गई है. उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए असदुद्दीन ओवैसी लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और हर दिन अपने बयान से सूबे की राजनीतिक पारा बढ़ा रहे हैं. इसी बची हैदराबाद के सांसद ने अपने एक और बयान से चुनावी सरगर्मी और तेज कर दी है. बता दें कि ओवैसी ने सपा नेता आजम खान से हमदर्दी जतायी है.

एक नीजी टीवी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर निशाना साधा. वहीं ओवैसी ने सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सपा प्रमुख पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश दिन में सपने देख रहे हैं कि वो मुख्यमंत्री बन गए हैं. साथ ही ओवैसी ने आजम खान पर हमदर्दी जताते हुए कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई, वो जरूर बरी होंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: कांग्रेस ने जारी की तीन प्रत्याशियों की लिस्ट, जहूराबाद से ज्ञान प्रकाश मीणा को मिला टिकट

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में ओवैसी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. ओवैसी जन अधिकार पार्टी यूपी के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और भारतीय मुक्ति मोर्चा वामन मेश्रम के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. यूपी चुनाव के लिए पार्टी ने जन अधिकार पार्टी और भारतीय मुक्ति मोर्चा के साथ एक तीसरे फ्रंट का गठन किया है, जिसका नाम है- ‘भागीदारी परिवर्तन मोर्चा’. बता दें कि चुनाव से पहले ओवैसी ने सुखदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर से उन्होंने मुलाक़ात की थी.