AIMIM Candidate List: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) की रणभेरी बज चुकी है. अभी तक यूपी में दो चरण के चुनाव हो गए हैं और पांच चरण की वोटिंग बाकी है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा लगभग कर दी हैं. वहीं उत्तर प्रदेश चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन औवेसी (Asaduddin Owaisi) ने भी पूर्वांचल में अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी दी है.

AIMIM की इस लिस्‍ट में एक सीट पर हिंदू प्रत्‍याशी तो अन्‍य नौ पर मुस्लिम को टिकट मिला है। पार्टी अब तक अपने 103 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. AIMIM ने बसपा का दामन छोड़ चुके विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को अपना उम्मीदवार बनाया है. ओवैसी ने आजमगढ़ की मुबारकपुर सीट से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को को मौदान में उतारा है. वाराणसी की वाराणसी उत्तर सीट से हरीश मिश्रा को, वाराणसी की वाराणसी दक्षिण सीट से परवेज कादिर खान को, आजमगढ़ की सगड़ी सीट से निसार अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है.

Also Read: UP Chunav: उत्तर प्रदेश के वे जिले, जहां से आजादी के बाद से अब तक आधी आबादी को नहीं मिली चुनाव में सफलता

यही वजह है कि दूसरे दलों के साथ AIMIM भी पूरे जोश के साथ चुनावी मैदान में है. ओवैसी लगातार राज्य में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. वह इस दौरान सत्ताधारी दल के साथ ही सपा और बसपा पर भी जमकर हमला बोल रहे हैं. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. सोमवार तक दो चरणों के चुनाव संपनन्न हो चुके हैं. अब पांच चरण बाकी रह गए हैं. राज्य में आज दूसरे चरण की वोटिंग हुई थी. इस दौरान 9 जिलों की 55 सीटों पर आज वोट डाले गए.

AIMIM के उम्मीदवार

  • मुबारकपुर सीट – शाह आलम

  • वाराणसी नॉर्थ- हरीश मिश्रा

  • वाराणसी साउथ – परवेज कादिर खान

  • सगड़ी- निसार अहमद

  • शाहगंज- एडवोकेट नायब अहमद

  • मुनर्गा बादशाहपुर- रमजान अली

  • जहूराबाद- शौकत अली

  • मुगलसराय- आबिद अली

  • मिर्जापुर- बदरुद्दीन हाशमी

  • बलिया सदर- मोहम्‍मद शमीम खान