Road Accident: कटिहार से पूर्णिया आ रहे बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, सड़क जाम
Road Accident: कटिहार से पूर्णिया काम पर जा रहे बाइक सवार को जुगाड़ गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/c861ee8e-2a4a-4408-868c-e307f194997c-1024x555.jpg)
Road Accident: कटिहार से पूर्णिया काम पर जा रहे बाइक सवार को जुगाड़ गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गयी. घटना कटिहार-पूर्णिया सीमा के पास कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के चथरियापीर की है.
जानकारी के मुताबिक, कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के बासगरा गांव के दयानंद शर्मा के पुत्र मुकेश शर्मा और प्रकाश शर्मा के पुत्र लड्डू शर्मा उर्फ शिवानंद शर्मा प्रतिदिन की तरह करीब नौ बजे पूर्णिया के लिए निकले. बाइक सवार दोनों युवक जैसे ही कोढ़ा थाना क्षेत्र के आइटीबीपी कैंप के पास पहुंचे कि जुगाड़ गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. मालूम हो कि बाइक सवार दोनों युवक पूर्णिया में लकड़ी का काम करते हैं.
दोनों गाड़ियों की टक्कर से 32 वर्षीय मुकेश कुमार के सिर में गहरी चोट लगने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, 31 वर्षीय लड्डू शर्मा को भी गंभीर चोटें आयी हैं. लड्डू शर्मा को तत्काल पूर्णिया के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान लड्डू शर्मा की भी मौत हो गयी.
Also Read: Banka: शराब पीते लोगों का वीडियो वायरल, रजौन प्रखंड मुख्यालय के सरकारी भवन में पार्टी करने का दावा शव के साथ ग्रामीणों ने जाम की सड़कहादसे की खबर मिलने के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने तेज रफ्तार से गाड़ी चलाये जाने को लेकर घटनास्थल पर शव के साथ जमकर हंगामा किया. सड़क जाम की सूचना मिलने पर कोढ़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.
Also Read: BPSC: भागलपुर-मुंगेर से जुड़े बीपीएससी पेपर लीक के तार, मुंगेर हत्याकांड का अभियुक्त निकला गिरोह का सरगना घटना को अंजाम देने के बाद चालक फरारमृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, कोढ़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि घटना के बाद जुगाड़ गाड़ी का चालक घटनास्थल से फरार हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
Also Read: Madhepura: जाप नेता से बाइक छीनने में असफल होने पर हथियारबंद अपराधियों ने मारी गोली