Twinkle Khanna Reaction On Trolls, Laxmmi Bomb : अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कियारा आडवानी (Kiara Advani) की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmmi Bomb) आज यानी 9 नवंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. हालांकि विवादों के बाद इस फिल्म का नाम बदलकर सिर्फ लक्ष्मी कर दिया गया है. वही जहां खिलाड़ी कुमार को फिल्म के कारण लोगों की नाराजगी सहनी पड़ी तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को भी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया. इस बीच ट्विंकल ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें ट्रोलर ने एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर कर ट्विंकल बम लिखा है.

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ट्रोल मददगार होते है, ‘ट्रोल सहायक है. जब मैं इस कॉलम के लिए फोटो ढूंढ रही थी, तब मुझे यह मिली. मैंने इस पर प्रतिक्रिया दी है, भगवान को जोक पसंद है, अन्यथा वह आपको नहीं बनाते.’

उन्होंने अपने कॉलम की लिंक भी शेयर की है. उन्होंने लिखा है, ट्रोलर्स लक्ष्मी बम के आदमी के पीछे पड़े हुए है, पता नहीं किस कारण से, उन्होंने मेरी फोटो ली है और मेरे रंग को भगवान कृष्ण के मयूर पंख के रंग से रंग दिया है, साथ ही उन्होंने एक बड़ी सी बिंदी लगा दी है. उन्होंने इस पोस्टर को ‘ट्विंकल बम’ नाम दिया है. वो आगे लिखती है, सच कहूं तो मैं बहुत ही प्रभावित हूं. बहुत सही समय पर यह आया है. एक अधेड़ उम्र की महिला के तौर पर मुझे ऐसा लगता था कि मेरे जवानी के दिन पीछे छूट गए हैं.’

बता दें कि आज अक्षय कुमार और कियारा आडवानी की फिल्म लक्ष्मी आज रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 2011 में रिलीज साउथ कि फिल्म मुनी 2 कंचना का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म को 9 नवंबर को दीपावली के अवसर पर हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. कहा जा रहा है कि थियेटर शुरू होने के बाद इस फिल्म को थियेटर में भी रिलीज किया जा सकता है. वहीं, फिल्म लक्ष्मी से जुड़े कई विवाद सामने आने के बाद इस फिल्म के टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब को लक्ष्मी कर दिया गया है.

Also Read: ‘कसौटी ज़िन्दगी के 2’ फेम एरिका फर्नांडिस का बिकिनी लुक फैंस को बना रहा दीवाना, ‘प्रेरणा’ का पानी में दिखा हॉट अंदाज

गौरतलब है कि भारत के साथ-साथ, लक्ष्मी बॉम्ब अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में भी डिजिटल रूप से रिलीज़ होगा. प्रशंसक भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में हॉटस्टार पर फिल्म को स्ट्रीम कर सकेंगे. फिल्म में अक्षय एक ऐसे शख्स के रूप में हैं, जिसके पास एक ट्रांसजेंडर भूत है. इसका निर्देशन राघव लॉरेंस ने किया है.