West Bengal : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने केन्द्र को दिया अल्टीमेटम, 1 नवबंर से आंदोलन की चेतावनी
वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी, शोभनदेव चटर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय व सौगत राय से बात की और फिर मुख्यमंत्री से भी इसे लेकर चर्चा किया. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जब राज्यपाल ने शिष्टाचार दिखाया है तो हमें भी शिष्टाचार दिखाना चाहिए.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/ab-1-1-1024x683.jpg)
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार एक्ट (मनरेगा) के तहत 100 दिनों के रोजगार योजना का फंड दिलाने की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek banerjee) के नेतृत्व में चल रहे धरना को समाप्त कर दिया गया. सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में 30 लोगों का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सीवी आनंद बोस से जाकर मिला. बैठक के दौरान राज्यपाल ने इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया और बताया गया है कि बैठक के बाद वह सीधे नयी दिल्ली के लिए रवाना भी हो गये हैं. राज्यपाल के साथ बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि राज्यपाल ने शिष्टाचार दिखाया. इसलिए तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं के सुझाव पर ”शिष्टाचार” दिखाते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा की.
ठोस जवाब नहीं मिलने पर एक नवंबर से शुरू होगा बेमियादी आंदोलन
धरना खत्म करने की घोषणा के साथ ही अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार को नया अल्टीमेटम भी दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 31 अक्तूबर तक बंगाल के लोगों की मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई और केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला तो वे एक नवंबर से सड़क पर उतरेगी और तृणमूल उनके नेतृत्व में नहीं, बल्कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में बेमियादी आंदोलन करेगी. वहीं, बैठक के बाद अभिषेक बनर्जी के कहा कि हमने राज्यपाल से दो सप्ताह के अंदर कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन राज्यपाल ने आश्वस्त किया है कि वह 24 घंटे के अंदर ही इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के आश्वासन के बावजूद वह अगले 24 घंटे धरने पर बैठना चाहते हैं. लेकिन स्वयं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने इससे इनकार कर दिया. उन्होंने वरिष्ठ नेता कल्याण बनर्जी, शोभनदेव चटर्जी, सुदीप बंद्योपाध्याय व सौगत राय से बात की और फिर मुख्यमंत्री से भी इसे लेकर चर्चा किया. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जब राज्यपाल ने शिष्टाचार दिखाया है तो हमें भी शिष्टाचार दिखाना चाहिए. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर 31 अक्टूबर तक केंद्र से ”अच्छा जवाब” नहीं मिला तो एक नवंबर से आंदोलन दोबारा शुरू होगा. उन्होंने कहा कि एक नवंबर से शुरू होने वाला आंदोलन ममता बनर्जी के नेतृत्व में होगा. करीब 50 हजार लोग चलेंगे, सबसे आगे होंगी ममता बनर्जी.
Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
राज्यपाल से मिला तृणमूल का प्रतिनिधिमंडल
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को यहां राजभवन में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि मनरेगा कार्ड धारकों की मजदूरी की समस्या को सुलझाकर अपनी ‘विधिसम्मत जिम्मेदारी’ पूरी करें तथा इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण के लिए केंद्र को पत्र लिखें. यह मुलाकात करीब 20 मिनट चली. मुलाकात के बाद अभिषेक बनर्जी ने कइहा कि डॉ सीवी आनंद बोस को राज्यपाल के रूप में राज्य तथा उसकी जनता दोनों के हितों की सुरक्षा करनी चाहिए. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने ज्ञापन में कहा है कि इस राज्य के राज्यपाल के रूप में राज्य और इसके लोगों दोनों के हितों की रक्षा के लिए हम आपसे अपेक्षा रखते हैं. पिछले दो वर्षों में, केंद्र सरकार से बकाया धन की वसूली के लिए उसके सभी स्तरों तक पहुंचने के हमारे निरंतर प्रयासों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और ‘जमींदारी संस्कृति’ देखने को मिली.
Also Read: Abhishek Banerjee : राज्यपाल के इंतजार में अभिषेक बनर्जी का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी
राज्य की जनता के भलाई के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे – राज्यपाल
वहीं, तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद राजभवन की ओर से भी बयान जारी किया गया है, जिसमें राज्यपाल ने कहा गया है कि राज्यपाल ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में मुलाकात के लिए आए पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह राज्य की बकाया मनरेगा राशि के मुद्दे को केंद्र के साथ उठायेंगे. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह बंगाल की जनता के कल्याण के लिए जो भी जरूरी होगा, वह करेंगे.
Also Read: Video : अभिषेक बनर्जी का अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी