रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
Pradosh Vrat 2024: हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का बहुत अधिक महत्व है. माघ माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन प्रदोष व्रत रखा जाता है. प्रदोष व्रत की पूजा शाम के समय त्रयोदशी तिथि की जाती है. इसलिए आज ही प्रदोष व्रत रखकर प्रदोष काल में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी. वहीं माघ मास की त्रयोदशी तिथि कल 08 फरवरी दिन गुरुवार को है. क्योंकि हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है, इसलिए त्रयोदशी तिथि 08 फरवरी दिन गुरुवार को है. पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 7 फरवरी यानी आज दोपहर 02 बजकर 02 मिनट पर होगी और समाप्ति अगले दिन यानी 8 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजकर 17 मिनट पर होगी. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में होती है और आज त्रयोदशी तिथि शाम के समय में पड़ रही है, इसलिए प्रदोष व्रत आज ही रखकर भगवान शिव की पूजा आज शाम में की जाएगी.