रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
नोएडा: मोटोजीपी रेस (MotoGP Bharat 2023) के दृष्टिगत नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात निर्देशिका जारी की है. इस दौरान परेशानी से बचने के लिये लोगों को इसी निर्देशिका का पालन करने की सलाह दी गयी है. साथ ही असुविधा से बचने के लिए नेविगेशन Mappls MapmyIndia App, Google Maps App का प्रयोग करने के लिये भी कहा गया है. इसके अलावा यातायात हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर भी मदद ली जा सकती है.