टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) में गोल्ड मेडल जीतने के बाद एक ओर पूरा देश जहां खुशी से झूम रहा है, वहीं दूसरी ओर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा पर पैसों की बरसात होने लगी है. ओलंपिक इतिहास के 125 साल में भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाने वाले नीरज के गोल्ड जीतने पर हरियाणा, पजांब, मणिपुर सरकार और बीसीसीआई ने अपना खजाना खोल दिया है.

हरियाणा सरकार नीरज चोपड़ा को देगी 6 करोड़ और सरकारी नौकरी

हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये इनाम में देने की घोषणा की है. इसके साथ ही नीरज को क्लास 1 की नौकरी भी सरकार ने ऑफर किया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, नीरज चोपड़ा के गांव पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाया जाएगा और उन्हें उसका हेड बनाया जाएगा.

पंजाब सरकार नीरज चोपड़ा को देगी 2 करोड़ रुपये

हरियाणा सरकार के अलावा, पंजाब सरकार ने भी नीरज को इनामी राशि देने की घोषणा कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नीरज चोपड़ा को 2 करोड़ रुपये के विशेष नकद इनाम की घोषणा की है.

बीसीसीआई देगा नीरज को 1 करोड़ रुपये

इधर BCCI ने भी स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसके साथ रजत पदक विजेता मीराबाई चानू, रवि कुमार दहिया के लिए 50-50 लाख रुपये और कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधु, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया के लिए 25-25 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है. इसके अलावा BCCI पुरुष हॉकी टीम को 1.25 करोड़ देने की भी घोषणा की है.

मणिपुर सरकार गोल्ड जीतने पर नीरज को देगी 1 करोड़ रुपये

Tokyo Olympics में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को मणिपुर सरकार भी 1 करोड़ रुपये का इनाम देगी. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी की कैबिनेट ने नीरज चोपड़ा को सम्मानित करने का फैसला किया है. नीरज को 1 करोड़ रुपये का इनाम सरकार देगी.

गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. नीरज ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर भाला फेंका और गोल्ड पर कब्जा किया. फाइनल में उन्होंने पहले प्रयास में 87.03 मीटर भाला फेंका था.

नीरज भारत की तरफ से व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं इससे पहले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता था.