Tokyo Olympics 2020, Mirabai Chanu : ओलिंपिक की भारोत्तोलन स्पर्धा में पदक के लिए भारत का 21 वर्ष का इंतजार खत्म करने वाली मीराबाई चानू अपने पदक के साथ भारत लौट चुकीं हैं. सोमवार को स्वदेश वापसी पर मीरा बाई चानू का जोरदार स्वागत हुआ. चानू के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे के साथ उनका स्वागत किया. वहीं घर लौटते ही मीरा बाई चानू की एक अनोखी विश पूरी हो गयी जिसका उन्होंने पदक जीतने के बाद ही इच्छा जतायी थीं.

बता दें कि ओलंपिक की तैयारियों के कारण मीराबाई ने पिछले चार साल के दौरान दिन के खाने में केवल सलाद ही खाया. फिटनस के लिए मीराबाई ने आइसक्रीम और बाकी सभी चीजों को छोड़ दी थी. वहीं मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा था कि वह पिज्जा खाकर जश्न मनाना चाहती हैं. वह खूब सारा पिज्जा खाएंगी. उन्होंने इसी दिन का इंतजार किया था. मीरा बाई चानू के इस इच्छा पर Dominos ने ट्वीट कर कहा था कि चानू के लिए लाइफ टाइम पिज्जा फ्रि में डिलीवर करेंगे.

Also Read: Olympics में जापान अपने रोबोटिक्स क्षमता कर रहा अनोखा इस्तेमाल, मैदान पर गेंद भी पहुंचा रहे रोबोट

वही चानू के भारत पहुंचते ही Dominos ने अपना वादा निभाया और पिज्जा की डिलिवरी की. बता दें कि चानू की जीत के कोच से पूछा गया कि क्या अब आप पार्टी करने और मनमाफिक खाने की छूट देंगे, उन्होंने कहा कि आज पार्टी करनी हो तो करें. जो पसंद हो खाएं. मालूम हो कि मणिपुर की 26 साल की भारोत्तोलक ने कुल 202 किग्रा (87 किग्रा + 115 किग्रा) से कर्णम मल्लेश्वरी के 2000 सिडनी ओलिंपिक में कांस्य पदक से बेहतर प्रदर्शन किया. इससे उन्होंने 2016 में रियो ओलिंपिक के खराब प्रदर्शन को भी पीछे छोड़ दिया, जिसमें वह एक भी वैध वजन नहीं उठा सकीं थीं.