मुख्य बातें

Tokyo Olympics 2020 LIVE: टोक्यो ओलिंपिक में आज का दिन पदक पक्का वाला दिन साबित हुआ. भारत को पदकों की उम्मीद में सबसे पहला भरोसा बॉक्सर लवलीना ने दिलाया. इसके बाद सिंधू ने भी जोरदार मैच में लगातार दो सेट जीतकर पदक पक्का करा लिया. हॉकी में भी भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और जापान को 5-3 से हराया.