Video: आज बसंत पंचमी और वेलेंटाइन डे का दुर्लभ संयोग, प्यार का इजहार करना होगा शुभ
Basant Panchami2024: बसंत पंचमी अबूझ साया है, जिस तिथि को अबूझ मुहूर्त बनता है, उस तिथि में शुभ कार्यों के मुहूर्त के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादी विवाह और शुभ कार्य किए जाते है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/02/WhatsApp-Image-2024-02-14-at-09.39.27-1024x576.jpeg)
Basant Panchami2024: बसंत पंचमी का पर्व और वेलेंटाइन डे आज है, इस साल यह दुर्लभ संयोग 60 साल बाद बन रहा है. बसंत पंचमी के दिन शुभ कार्यों के लिए उत्तम माना जाता है, इस दिन आप बिना पंचांग देखे शादी विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन, नामकरण कर सकते हैं. शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी अबूझ साया है, जिस तिथि को अबूझ मुहूर्त बनता है, उस तिथि में शुभ कार्यों के मुहूर्त के लिए पंचांग देखने को जरूरत नहीं होती है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादी विवाह और शुभ कार्य किए जा सकते हैं. शादी-विवाह के लिए मुहुर्त नहीं मिलने बसंत पंचमी के दिन शादियां करवा सकते हैं, इसलिए बसंत पंचमी पर हर साल बड़ी संख्या में शादियां होती हैं.