आगरा. सिटी के भगवान टॉकीज फ्लाईओवर और वाटर वर्क्स चौराहे पर परिवहन निगम की बसों से लगने वाले जाम से जिलाधिकारी के आदेश भी निजात नहीं दिला पाएं हैं. डीएम ने कुछ दिन पहले आदेश दिया था कि परिवहन निगम ( रोडवेज) की बस भगवान टॉकीज चौराहा, फ्लाईओवर और वॉटर वर्क्स चौराहे से सवारी नहीं लेंगी. चौराहों पर जाम न लगे इसके कारण यहां से सवारी भरने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. डीएम के इस आदेश का नियमों का पालन नहीं हो पा रहा. अब रोडवेज की बसें वाॅटर वर्क्स फ्लाईओवर के उतरते ही रास्ते में रुक जा रही हैं. इस कारण्ज भगवान टॉकीज की तरफ से आने वाले वाहन जाम में फंस जा रहे हैं. फ्लाईओवर के ऊपर रोज लगा रहा लंबा जाम का सबसे बड़ा कारण यात्री वाहनों को बीच रास्ते से सवारी बैठाना है.

जिलाधिकारी के आदेश की अवहेलना

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए थे कि भगवान टॉकीज फ्लाईओवर और वॉटर वर्क्स चौराहे पर कोई भी परिवहन निगम की बस नहीं खड़ी होगी. ऐसा इसलिए किया था क्योंकि यहां बस खड़े होने के चलते पीछे वाले वाहनों को रास्ता नहीं मिलता था. रोजाना जाम की स्थिति पैदा हो रही थी. इस आदेश के बाद भी बस चालकों ने अब दूसरे बस स्टैंड बना लिए हैं. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आईएसबीटी की तरफ से आने वाली परिवहन निगम की बसें अभी भगवान टॉकीज फ्लाईओवर उतरते ही रुक जाती हैं. सवारी के हाथ देते ही बस किनारे से लग जाती है. ऐसे में काफी बसों के इकट्ठा होने के चलते पीछे से आ रहे वाहन को रास्ता नहीं मिलता और ऐसे में भगवान टॉकीज फ्लाईओवर पर लंबा जाम लग जाता है.

यमुना पुल के पास भी अवैध स्टैंड

कुछ ऐसा ही नजारा भगवान टॉकीज से वॉटर वर्क्स फ्लाईओवर पार करने के बाद यमुना पुल के पास देखने को मिलता है. यहां भी सवारी के हाथ देते ही बस चालक बस रोक लेते हैं और सवारियां चढ़ाने लगते हैं. इस कारण वाटरवर्क्स फ्लाईओवर से आने वाले वाहन रास्ता ना मिल पाने के कारण पुल पर ही खड़े रह जाते हैं. सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम तक लग जा रहा है.

Also Read: UP News: दुकानदार की आंख में मिर्च डालकर लूटी सोने की चेन, पकड़ने पर तमंचे की बट से किया घायल
ट्रैफिक पुलिस के हटते ही नियम टूट जा रहा

वॉटर वर्क्स चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस द्वारा कई पुलिसकर्मी यमुना नदी पुल पर तैनात किए गए थे. जब तक यातायात पुलिस वहां तैनात रहती है कोई भी वाहन नहीं रुकता. जिस दिन यातायात पुलिस का कोई भी सिपाही वहां मौजूद नहीं होता, फिर से बस चालक वाहन रोककर सवारियां भरने लग जाते हैं. वहां से निकलने वाले अन्य वाहन चालकों को जाम की स्थिति से दो-चार होना पड़ता है.

चालक और परिचालकों को बस स्टैंड से सवारी बैठाने का निर्देश दिया गया है. उसके बाद भी कोई बस को बीच में रोक कर सवारी बैठा रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

बीपी अग्रवाल , क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम

ऑटो और ई रिक्शा भी जाम का कारण बन रहे

इसी तरह रामबाग से जब आप भगवान टॉकीज की तरफ जाएंगे तो यमुना नदी के जवाहर पुल को पार करते ही वॉटर वर्क्स चौराहे से पहले आपको कई ऑटो और ई रिक्शा खड़े हुए मिलेंगे. बस से उतरने वाली सवारियों की वजह से यह सभी वाहन चालक यहां खड़े रहते हैं और सवारी का इंतजार करते हैं. जैसे ही सवारी उतरती है वाहन चालकों द्वारा इन्हें अपनी तरफ खींचने का क्रम शुरू हो जाता है. और इसी वजह से इस रोड पर जाम लग जाता है. जबकि यहां भी यातायात पुलिस द्वारा कई बार वाहन चालकों को चेतावनी दी जा चुकी है.

https://www.youtube.com/c/prabhatkhabarup