Made in India iphone 15 smell curry rice – टेक वर्ल्ड की टॉप कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपनी नयी सीरीज आईफोन 15 लॉन्च की है. पहली बार ऐसा हुआ है कि मेड इन इंडिया आईफोन को उसी दिन लॉन्च किया गया, जिस दिन दुनियाभर में आईफोन 15 लॉन्च हुआ. सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि चीन में बने आईफोन 15 केवल यूरोप और अमेरिकी बाजारों में ही लॉन्च होंगे. वहीं, भारत में बने आईफोन 15 को चीन के बाजारों में बेचने के लिए ही खास तौर पर तैयार किया गया है. इस बीच सोशल मीडिया में यह चर्चा है कि चीन में बने आईफोन 15 केवल यूरोप और अमेरिकी बाजारों में ही लॉन्च होंगे. वहीं, भारत में बने आईफोन 15 को चीन के बाजारों में बेचने के लिए ही खास तौर पर तैयार किया गया है.