मुख्य बातें

Apple Wanderlust Event 2023 Highlights- टेक कंपनी ऐपल हर साल सितंबर में अपने नये iPhones लॉन्च करती है. इसपर दुनिया की नजर रहती है, खास कर उनकी जो Apple फैन हैं या iPhone खरीदना चाहते हैं. कैलिफोर्निया स्थित Apple Park में आयोजित इस मेगा इवेंट में Apple ने उम्मीद के मुताबिक, iPhone 15 सीरीज, Watch 9, 9SE और Watch Ultra 2 को लॉन्च कर दिया है. iPhone 15 में कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो आईफोन यूजर्स के लिए नये होंगे. ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज में लंबे इंतजार के बाद टाइप-सी पोर्ट दे दिया है. साथ ही, अब यूजर्स को आईफोन 15 में हाई रेजॉल्यूशन कैमरा भी मिलेगा. आईफोन 15 की प्री बुकिंग 15 सितबंर से शुरू होगी.