टीम इंडिया ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर आईसीसी की वनडे रैंकिंग में टॉप पर जगह बना ली है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. मैच में मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 277 रनों का लक्ष्य दिया. भारत ने आसानी से यह लक्ष्य आठ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. भारत के चार बल्लेबाज शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में राहुल कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलायी. एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया नंबर वन बनी है.