बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. तापसी ने प्रवासियों को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप भावुक हो जाएंगे. वीडियो कोराना काल के दौरान भारत की स्थिति को बयां करता है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में तापसी की आवाज सुनाई दे रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: TMKOC: फैंस के लिए खुशखबरी, शो में ‘दयाबेन’ की होगी वापसी, लॉकडाउन के बाद शो में आएंगी नजर!

तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो 1 मिनट 42 सेकंड का है. वीडियो में लॉकडाउन के कारण परेशान हुए उन तमाम प्रवासियों की तस्वीरें हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी. इन तसवीरों को देखकर हर कोई भावुक हो गया था. वीडियो के साथ तापसी बैकग्राउंड में एक कविता बोलती हुए सुनाई दे रही हैं जिसका शीर्षक है, ‘हम तो बस प्रवासी हैं क्या इस देश के वासी हैं?’

वीडियो को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्‍शन दिया, ‘तस्‍वीरों की सीरीज जो शायद हमारे दिमाग से कभी नहीं हटेगी. लाइनें लंबे समय तक हमारे सिर में इको करेंगी. यह महामारी भारत के लिए वायरल इंफेक्‍शन से ज्‍यादा बुरी थी. हमारे दिल से, आपके दिल तक, उन हजारों दिलों के लिए जो शायद हम सबने तोड़े हैं.’

कविता कुछ इस तरह है कि ‘प्रवासी’ के साथ. इसके बाद तापसी की कविता सुनाई देती है जिसमें एक्ट्रेस कहती हैं, ‘हम तो बस प्रवासी हैं, क्या इस देश के वासी हैं? अगर हम नहीं हैं इंसान तो मार दो हमें भेजो फरमान. खाने को तो कुछ ना मिल पाया.. भूख लगी तो डंडा खाया. फासले तय किए हजारों मील के कुछ साइकिल पर कुछ पैर नंगे. मरे कई भूख से और कई धूप से…पर हिम्मत न टूटी बड़ों के झूठ से. बस से भेजकर ट्रेन से भेजकर जान खो बैठे रास्ते भूलकर. यहां प्रतिमाओं की बड़ी है हस्ती, पर इंसानों की जान है सस्ती. बड़े सपने, अच्छे दिन बतियाए पर भूख किसी की मिटा न पाए. चाहिए न भीख ना दान. बस मत छीनिए आत्मसम्मान. हम तो बस प्रवासी हैं क्या इस देश के वासी हैं?’

बता दें कि तापसी इन दिनों मुंबई में अपनी बहन के साथ रह रही हैं. तापसी अपनी दादी के काफी करीब थीं, लेकिन लॉकडाउन और मौजूदा हालातों के कारण की वजह से वह अपनी दादी को अंतिम विदाई नहीं देने जा पाई.

तापसी हाल ही में अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘थप्पड़’ में दिखाई दी थीं जिसके लिए उन्हें प्रशंसा मिली थी. इससे पहले, वह ‘सांड की आंख’ में भूमि पेडनेकर संग नजर आईं थीं. वह कमर्शियल और महिला प्रधान फिल्मों में भी अक्सर नजर आती हैं. उन्‍होंने फिल्‍म मिशन मंगल के लिए भी खूब तारीफें बटोरी थीं.

Posted By: Divya Keshri