Kangana Ranaut on Swara Bhaskar Tapsee pannu : कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक इंटरव्‍यू उन्‍होंने करण जौहर, महेश भट्ट, आदित्य चोपड़ा जैसे बॉलीवुड के दिग्गजों को स्टार किड्स के पक्ष में बॉलीवुड गैंग चलाने और बाहरी लोगों को दरकिनार करने का आरोप लगाया. वहीं कंगना ने अपने बयान स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) को बी ग्रेड अभिनेत्रियां (B grade actresses) कह दिया और कहा कि वे नेपोटिज्‍म (Nepotism) की पक्षधर हैं. अब इसपर दोनों अभिनेत्र‍ियों ने प्रतिक्रिया दी है.

कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए स्‍वरा भास्‍कर ने ट्वीट किया,’ जरूरतमंद बाहरी व्यक्ति, बी ग्रेड अभिनेत्री (लेकिन) – आलिया भट्ट और अनन्या की तुलना में बेहतर दिखने वाला और बेहतर कलाकार! मुझे लगता है कि यह एक तारीफ थी! धन्यवाद कंगना! मुझे लगता है कि आप बहुत खूबसूरत, उदार और एक महान अभिनेत्री हैं!’

वहीं तापसी पन्‍नू ने लिखा,’ मैंने सुना है कि क्लास 12 वीं और 10वीं के बाद हमारा रिजल्ट भी आ गया है! हमारा ग्रेड सिस्टम अब ऑफिशियल है? अभी तक तो नंबर सिस्टम पर वैल्यु डिसाइड होती थी ना!’

दरअसल कंगना ने रिपब्लिक टीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा था,’ मुझे केवल यहां हारना है … क्योंकि मुझे पता है कि कल उन्हें कुछ 20 जरूरतमंद बाहरी लोग मिलेंगे, जैसे कि तापसी पन्नू या स्वरा भास्कर और ये लोग कहेंगे, ‘ओह! केवल कंगना को भाई-भतीजावाद की समस्या है. हम करण जौहर से प्यार करते हैं.’

Also Read: कंगना रनौत के बयान पर भड़कीं तापसी पन्‍नू, बोलीं- मैं अपने फायदे के लिए किसी की मौत का…

उन्‍होंने आगे कहा था कि, अगर आप करण जौहर से प्यार करते हैं, तो आप दोनों बी-ग्रेड अभिनेत्रियाँ क्यों हैं? आप दोनों आलिया भट्ट और अनन्या (पांडे) से बेहतर दिख रही हैं. आप दोनों बेहतर अभिनेत्री हैं. आपको काम क्यों नहीं मिल रहा है? आपका पूरा अस्तित्व भाई-भतीजावाद का प्रमाण है. आप मुझे इस बारे में क्या बता रहे हैं कि आप उद्योग से कितने खुश हैं? ”

गौरतलब है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में भाई-भतीजावाद, पक्षपात और स्टार किड्स के पसंदीदा होने की बात छिड़ गई है. ज्‍यादातर सितारों ने खुद को इस मसले से दरकिनार किया है. वहीं निडर अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी एकबार फिर इस मामले पर खुलकर बात की है. उन्‍होंने बॉलीवुड गैंग से सवाल किया कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए सुशांत के काम को स्वीकार क्यों नहीं किया.

Posted By : Budhmani Minj