बॉलीवुड की ज्यादातर एक्ट्रेस जब हॉट फोटो शूट या बेबी बंप प्लांट करने के फोटो शेयर कर रही हैं, हमेशा कुछ अलग करने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने किसान आंदोलन का हिस्सा बनकर फोटो शेयर किया है. स्वरा भास्कर किसानों के आंदोलन को संमर्थन देने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंची और प्रदर्शन में शामिल भी हुईं. स्वरा भास्कर ने किसान आंदोलन के अनुभव को ट्‌विटर पर शेयर भी किया.

स्वरा भास्कर ने ट्‌वीट किया मैं यहां किसी को समर्थन देने नहीं आयी हूं, बल्कि मैं यहां किसानों से कुछ सीखने आयी हूं. मैं किसान नहीं हूं लेकिन मेरा रोटी से नाता है, इसलिए मेरा किसानों से भी नाता है.

इससे पहले स्वरा भास्कर ने एक फोटोशूट को शेयर करते हुए खुद को क्वीन ऑफ sh**ty बताया था. फोटोशूट की तसवीर शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा है-टॉर्न स्टॉकिंग्स और मिस मैच बेडशीट जीवन के लिए बहुत खराब हैं.

दरअसल स्वरा ने जो फोटोशूट कराया है, उसमें वो दो बेडशीट के सामने खड़ी हैं और उन्होंने ट्रांसपरेंट स्टॉकिंग्स पहने हैं. इस मजाकिया ट्‌वीट के बाद स्वरा ने अपनी टीम की तारीफ की है और लिखा है-मैंने कई बेहतरीन लोगों के साथ काम किया है, उनका टैलेंट और हार्डवर्क मुझे खूबसूरत बनाता है. मैं इन सबके प्रति आभार व्यक्त करती हूं.

Also Read: NFHS 5 : नसबंदी से ज्यादा परिवार नियोजन के ये मॉडर्न तरीके अपना रही हैं महिलाएं, फैमिली प्लानिंग आज भी महिलाओं की जिम्मेदारी

स्वरा हाल में नेटफ्लिक्स पर ‘भाग बेनी भाग’ में नजर आयी थी, जो एक मिडिल क्लास महिला पर आधारित सीरीज था. इस फिल्म में स्वरा भास्कर ने कॉमेडी की है.

Posted By : Rajneesh Anand