सरायकेला/सिनी: झारखंड के सरायकेला में एक 21 वर्षीया महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. एक तरफ जहां ससुरालवाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, वहीं मृतक के पिता ने इसे हत्या करार दिया और थाने में इसकी लिखित शिकायत की है. मृतका के पिता ने कहा कि 2021 में गांव में ही अपनी बेटी की शादी की थी. क्षमता के अनुसार दान-दहेज भी दिया. शादी के बाद की डिमांड को भी पूरा करने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालावालों की डिमांड कम नहीं हुई. वे हमेशा दहेज के लिए उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे. आखिरकार उनलोगों ने उनकी बेटी की जान ले ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मृतका के पिता का दहेज हत्या का गंभीर आरोप

सरायकेला थाना अंतर्गत कमलपुर गांव में 21 वर्षीया विवाहिता फिरोजा खातून की संदेहास्पद मौत हो गयी है. इस मामले में ससुरालवालों ने जहां मृतका द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात कही है, वहीं मृतक के पिता मो जहीरुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाया है कि मायके से दहेज नहीं लाने से नाराज होकर ससुरालवालों ने उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतका के पिता मो जहीरूद्दीन ने सिनी ओपी थाने में बेटी के पति मो सद्दाम, पति का भाई सज्जाद अंसारी उर्फ लादेन, ससुर मुख्तार अहमद, सास राजेकुन, पति का जीजा घाघी निवासी गुलजार के खिलाफ साजिश के तहत हत्या करने की लिखित शिकायत की है.

Also Read: झारखंड: सांप काटने के बाद इलाज के लिए महिला घंटों भटकती रही, हालत गंभीर, सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश

दहेज की मांग पूरी करता रहा, उनकी डिमांड बढ़ती रही

मृतका के पिता ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष पूर्व गांव के मुख्तार अहमद के पुत्र मो सद्दाम के साथ उनकी पुत्री फिरोजा खातून का निकाह हुआ था. निकाह के समय अपनी क्षमता के मुताबिक उन्होंने दहेज भी दिया था. इसमें बाइक और घरेलू सामान शामिल है, किंतु ससुरालवालों को दहेज में मिला सामान पसंद नहीं था. वे बार-बार उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और अपने मायके से और सामान लाने की बात कहते थे. हर बार कुछ न कुछ ससुरालवालों को देकर उनका मुंह बंद करता था, लेकिन वे बेटी पर जुल्म करते रहे.

Also Read: झारखंड: 1.72 लाख की आबादी पर महज तीन डॉक्टर, सुविधाएं भी नदारद, इलाज के लिए भगवान भरोसे ग्रामीण

गला दबाकर ससुरालवालों ने उनकी बेटी को मार डाला

मृतका के पिता की मानें, तो सोमवार की शाम 6:30 बजे समधी ने फोन कर बताया कि उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है. सूचना के तुरंत बाद जब बेटी की ससुराल जाकर देखा तो बेटी मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी मिली. मो जहीरिद्दीन ने आरोप लगाया कि बेटी के गले पर नाखूनों के निशान थे. ससुरालवालों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है.

Also Read: सीसीएल कर्मी आशीष बनर्जी की हालत नाजुक, ड्यूटी जाने के दौरान अपराधियों ने मारी थी गोली, पढ़िए ये भी न्यूज

पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार

घटना की सूचना पर सिनी ओपी प्रभारी घटनानस्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि मामला संदेहास्पद है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.

Also Read: जमशेदपुर में गहराते पेयजल संकट का क्या है समाधान? झारखंड के पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय ने दिए ये सुझाव

मृतका की है डेढ़ वर्ष की बेटी

मृतका फिरोजा खातून की डेढ़ वर्षीय एक बेटी है. वर्ष 2021 में ही उसकी शादी हुई थी. घटना के बाद कमलपुर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. घटना की सूचना पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर शहर में जल संकट, ट्रीटमेंट के बाद भी पीने लायक नहीं है पानी, ये है वजह

पति को पुलिस ने लिया हिरासत में

घटना के बाद पति मो सद्दाम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. इस सनसनीखेज वारदात से मातम पसरा हुआ है.

Also Read: PHOTOS:अमन साहू के गुर्गों की गोलीबारी में घायल ATS डीएसपी व दारोगा की हालत स्थिर, जांच में जुटी CID की टीम

ये हैं खास बातें

सरायकेला में विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गयी है.

मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है.

पुलिस ने आरोपी पति को लिया हिरासत में.

2021 में गांव के ही सद्दाम के साथ हुई थी शादी

घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है.

मृतका के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं.

वारदात के बाद जांच में जुटी है पुलिस

आत्महत्या या हत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस

पुलिस ने भी मौत को माना संदिग्ध

देहज हत्या का गंभीर आरोप

मृतका की शादी गांव में ही हुई थी.

Also Read: अपराधी अमन साहू के गुर्गों ने एटीएस डीएसपी और रामगढ़ के दारोगा को मारी गोली, मेडिका में भर्ती