मुख्य बातें

Sushant Singh Rajput Death Latest News in Hindi : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को खुदकुशी कर सबको चौंका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या की पुष्टि हो चुकी है. आज दोपहर में पटना से उनका पूरा परिवार मुंबई पहुंचा और विले पार्ले के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस मौके पर सुशांत सिंह के तमाम करीबी लोग मौजूद थे. इसमें श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, रिया चक्रवर्ती के अलावा टीवी जगत के भी लोग आए थे. हालांकि प्रशासन की ओर से सिर्फ 20 लोगों को श्मशान घाट में जाने की इजाजत थी. आज सुबह मुंबई पुलिस की पूछताछ में सुशांत की बहन ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से सुशांत सिंह राजपूत की तबीयत ठीक नहीं थी. बॉलीवुड से इस घटना की पल पल अपडेट के लिए आप इस लाइव ब्लॉग पर बने रहिए…