रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा तलब किए जाने पर रविवार को अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती एनसीबी के कार्यालय पहुंची, जहां मीडिया कर्मियों ने कोविड-19 के सारे कायदे तोड़ते हुए उन्हें घेर लिया. इस पर तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर और अनुभव सिन्हा समेत बॉलीवुड की तमाम हस्तियों ने मीडिया की आलोचना की. रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के परिवार वालों ने राजपूत को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के एक मामले के संबंध में पूछताछ के लिए एनसीबी ने चक्रवर्ती को तलब किया था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में 28 वर्षीया अभिनेत्री से मीडियाकर्मी धक्का-मुक्की करते देखे जा सकते हैं. मुंबई पुलिस जब चक्रवर्ती को एनसीबी कार्यालय ले जा रही थी तब मीडिया वालों ने उन्हें घेर लिया था.
ट्विटर पर मीडिया के इस व्यवहार की आलोचना की गई और फिल्मी सितारों ने इसे “अफसोसनाक” करार दिया. पन्नू ने ट्वीट किया, “न्याय के नाम पर इन लोगों ने एक व्यक्ति के जीने का अधिकार छीन लिया है. वह भी दोषी साबित होने से पहले. मैं प्रार्थना करती हूं कि इन सभी को कर्मों का फल मिले.”
Also Read: Rhea Chakraborty के पिता के लिए हमदर्दी जताना स्वरा भास्कर को पड़ा महंगा, सोशल मीडिया पर हुईं Troll
भास्कर ने ट्वीट किया, “भारत में लोग इतना नीचे गिर चुके हैं. शर्मनाक. अफसोसनाक.” सिन्हा ने कहा कि एनसीबी कार्यालय में चक्रवर्ती के प्रवेश का वीडियो यह दर्शाता है कि “मुंबई में मीडिया कानून व्यवस्था के ऊपर है.”
फिल्मकार अलंकृता श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार पूरे देश का ध्यान रिया चक्रवर्ती पर है, वह दुखद है. उन्होंने ट्वीट किया, “अर्थव्यवस्था, महामारी या चिंता के किसी और विषय पर कोई विचार नहीं. भारतीयों का ध्यान केवल रिया पर टिका है. इसी से सब लोग खुश हो रहे हैं. इससे अधिक घृणा नहीं देखी गई. हम बीमार हो चुके हैं। बहुत बीमार.”
Posted By: Budhmani Minj