मुख्य बातें

Surya Grahan – Solar Eclipse June 2020 Date and Time in India: कल सूर्य ग्रहण लग रहा है. वहीं सूतक काल आज रात से ही लग जाएगा. आज रात में 09:52 मिनट से सूतक काल शुरू हो जाएगा. यह साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण होगा. इस सूर्य ग्रहण का कोरोना कनेक्शन भी बताया जा रहा है. कल जो सूर्य ग्रहण लगेगा इसमें खास बात ये हैं कि ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जिसमें चंद्रमा सूर्य का करीब 98.8% भाग ढक देगा. भारत समेत इस ग्रहण का नजारा नेपाल, पाकिस्तान, सऊदी अरब, यूऐई, एथोपिया तथा कोंगों में दिखेगा. वहीं भारत में देहरादून, सिरसा अथवा टिहरी के कुछ प्रसिद्ध शहर है जहां पर लोग वलयाकार सूर्य ग्रहण का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. देश के अन्य हिस्सों में आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा.