Surya Grahan 2023: हिंदू धर्म में ग्रहण का अपना एक अलग महत्व बताया गया है. इस साल 14 अक्टूबर के दिन साल का दूसरा एवं अंतिम सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. पंचांग के अनुसार, ये ग्रहण 14 अक्टूबर की रात 08 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण का कुल पर्वकाल 05 घंटे 51 मिनट का रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल का भी खास ध्यान रखना चाहिए. किसी भी ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे या 09 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है, जिसमें सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण समय से 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र में सूतक काल को एक प्रकार से अशुभ समय माना गया है, सूतक काल में किसी भी प्रकार का कोई मांगलिक या शुभ कार्य करना वर्जित होता है. इस ग्रहण का सूतक काल 14 अक्टूबर की सुबह 08 बजकर 34 मिनट पर ही शुरू हो जाएगी.