KGF 3: ‘रॉकी भाई’ ने बर्थडे से पहले ही फैंस से मांग लिया स्पेशल गिफ्ट, ‘केजीएफ 3’ को लेकर करेंगे बड़ा धमाका?
केजीएफ एक्टर यश का 8 जनवरी को जन्मदिन है. एक्टर के बर्थडे को लेकर फैंस उत्साहित है और उम्मीद कर रहे है कि इस दिन कुछ बड़ा धमाका होगा. लेकिन यश ने एक पोस्ट लिखकर फैंस को बताया कि इस बार वो अपने बर्थडे पर शहर में नहीं होंगे.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/kgf3-1024x640.jpg)
रॉकिंग स्टार यश साउथ सिनेमा के पॉपलुर स्टार्स में से एक है. यश के वीडियो और तसवीरों पर यूजर्स जमकर प्यार लुटाते है. पिछले साल उनकी मूवी केजीएफ: चैप्टर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. साउथ के अलावा हिन्दी बेल्ट में भी मूवी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया था. एक्टर का 8 जनवरी को जन्मदिन है और फैंस उम्मीद लगाए बैठे है कि उस दिन वो अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. एक्टर ने एक पोस्ट लिख इसके पीछे की वजह बताई.
यश का पोस्ट
दरअसल, केजीएफ फ्रेंचाइजी में यश ‘रॉकी भाई’ के रोल में नजर आए थे औऱ इस रोल ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय कर दिया. एक्टर ने लेटेस्ट पोस्ट में अपने फैंस से अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा करने तक धैर्य रखने को कहा. उन्होंने नोट में लिखा, पूरे साल और विशेष रूप से मेरे जन्मदिन पर आप सभी अपना प्यार और स्नेह दिखाने का जो प्रयास करते है, वो मेरे दिल को कृतज्ञता से भर देता है.
यश ने फैंस से मांगा खास गिफ्ट
आगे केजीएफ एक्टर यश ने लिखा, मैं कुछ ऐसा हासिल करने की दिशा में काम कर रहा हूं, जिस पर मुझे विश्वास है और जिसके लिए मैं जुनूनी हूं. आप ही हैं जो मुझे बड़ा और बेहतर सोचने के लिए सशक्त करते हैं. जब मैं आपसे अगली बार मिलूंगा, तो मैं वह न्यूज और डिटेल्स आपके साथ शेयर करना चाहता हूं. ऐसा करने के लिए मुझे और समय चाहिए, जो 8 जनवरी तक संभव नहीं है. इसलिए इस साल मैं आप सभी से एक खास गिफ्ट की मांग करता हूं- आपके धैर्य और समझ का उपहार.
बर्थडे पर शहर में नहीं होंगे यश
साथ ही एक्टर यश ने बताया कि वो इस साल अपने बर्थडे पर शहर में नहीं होंगे और इस वजह से फैंस से मिल नहीं पाएंगे. इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, हम आपके फैसले की कद्र करते है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, शायद कुछ बड़ा आने वाला है. एक यूजर ने लिखा, केजीएफ 3 का इंतजार है रॉकी भाई. कई यूजर्स ने उन्हें एडवांस में जन्मदिन की बधाई दी.