रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
बॉलीवुड स्टार चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने बुधवार को अपनी बेटियों – अभिनेता अनन्या पांडे और रियासा की एक पुरानी तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी हैं. सुहाना खान और अनन्या पांडे की ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
Also Read: Mouni Roy ने दिखाया अपना नागिन अवतार, काली साड़ी पहन धड़काया फैंस का दिल
स्पोर्ट्स डे की तसवीर पर कमेंट्स की बौछार
भावना पांडे ने अपने तसवीर के कैप्शन में बताया है कि यह फोटो धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में स्पोर्ट्स डे की है, जहां सुहाना और अनन्या ने पढ़ाई की थी. “स्कूल स्पोर्ट्स डे जॉय। #simpleleasures #missthesedays #toomuchfun,” भावना पांडे ने पोस्ट को कैप्शन दिया. नीलम कोठारी ने पोस्ट पर कमेंट के रुप में लिखा है “सो क्यूट.”
स्टार किड्स में है गहरी दोस्ती
अनन्या और सुहाना में गहरी दोस्ती हैं, इसके अलावा इनके फ्रेंड ग्रुप में महीप और संजय कपूर की बेटी शनाया और श्वेता बच्चन नंदा और निखिल नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा भी शामिल हैं. ये सारे स्टार किड्स की तसवीर सोशल मीडिया पर अकसर वायरल होती हैं. ये सारे दोस्त एक-दूसरे के पोस्ट पर अक्सर कमेंट करते हुए दिख जाएंगे.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अनन्या पांडे ने किया था डेब्यू
आपको बता दें बॉलीवुड अभिनेता चंकी और भावना पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने वर्ष 2019 में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. अनन्या ने कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर की सह-कलाकार पति पत्नी और वो में भी अभिनय किया. फैंस को शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और संजय कपूर की बेटी शनाया के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार है.
सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं सुहाना खान
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. सुहाना अपनी हर फोटो से इंटरनेट पर छा जाती है. पिछले दिनों सुहाना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नयी फोटो शेयर की, जिसे उनकी मां गौरी खान ने क्लिक की थीं. इस तसवीर में सुहाना व्हाइट स्लीवलेस टॉप और डेनिम शार्ट्स में दिख रही थीं.
आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं नव्या
नव्या आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं. यह एक स्वास्थ्य सेवा कंपनी है जो मुख्य रूप से महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पर ध्यान देती है. स्टार किड ने ‘प्रोजेक्ट नवेली’ नाम से एक प्रोजेक्ट भी शुरू किया है, जिसका उद्देश्य नारी शक्ति को जागरूक करना और लिंग असमानता को दूर करना.
Posted By: Shaurya Punj