कोलकाता : लगातार तीसरी बार सत्ता के शीर्ष पर पहुंचीं स्ट्रीट फाइटर ममता बनर्जी. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और कहा कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. हिंसा फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इससे पहले, स्ट्रीट डांसर उर्फ कोबरा मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी की सरकार को नसीहत भी दी और आग्रह भी किया.

मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल में बढ़ती हिंसा पर ट्वीट के जरिये चिंता जतायी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि चुनाव के बाद से बंगाल जल रहा है. प्लीज, इस हिंसा को रोकिए. इनसान की जिंदगी राजनीति से ज्यादा महत्वपूर्ण है. कृपया उनके परिवार के लोगों के बारे में सोचिए और इस हिंसा को खत्म कीजिए.

बॉलीवुड एक्टर से राजनेता बने मिथुन चक्रवर्ती के इस ट्वीट पर कई रियैक्शन आये हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस के वंशज चंद्र कुमार बोस ने मिथुन के ट्वीट पर रिप्लाई किया. उन्होंने लिखा, आपने जो कहा है, सराहनीय है. हिंसा को रोकना सरकार की पहली जिम्मेदारी है. साथ ही हर नेता की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह भड़काऊ भाषण से बचे. हिंसा को बढ़ावा देने वाली बातें न करे.

Also Read: बंगाल से राजनीतिक हिंसा को समाप्त करने की भाजपा ने ली शपथ, कोलकाता में जेपी नड्डा ने कही ये बात

स्वाति दीक्षित लिखती हैं कि ये तो होना ही था. ममता बनर्जी ने पहले ही सार्वजनिक मंच से कह दिया था कि इलेक्शन के बाद केंद्रीय बल के जवान और चुनाव आयोग चले जायेंगे. तब देखूंगी. स्वाति ने कहा है कि ममता बनर्जी ने खुली धमकी दी थी. समाचार में भी .ये बातें आयीं थीं. जब चुनाव खत्म हो गया, तो वही हुआ, जो ममता ने कहा था.

स्वाति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी चुप्पी साधने का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री चुप हैं. केंद्रीय गृह मंत्री भी चुप हैं. इनके पास प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर इस हिंसा को रोकने का अधिकार है, लेकिन वे अपने अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

Also Read: Mamata Banerjee Swearing In Ceremony LIVE Updates: पीएम मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कही यह बात
…इस वक्त पश्चिम बंगाल का चीफ मिनिस्टर कौन है?

स्वाति के ट्वीट पर अनुराग ने रिप्लाई किया- तो क्या इलेक्शन कमीशन का कंट्रोल खत्म हो गया? मैडम, एक बात बताइए, इस वक्त पश्चिम बंगाल का चीफ मिनिस्टर कौन है और पूरी कानून-व्यवस्था किसके नियंत्रण में है. सौरभ चांद ने मिथुन को ब्रिगेड परेड ग्राउंड रैली से बोला गया उनका डायलॉग याद दिलाया. कहा, अब याद आ रही है. तब किसने कहा था एक छोबोले छोबि?

Also Read: दीदी हैं बंगाल की ‘दादा’, बंगाल चुनाव 2021 के परिणाम के क्या हैं मायने

सौरभ ने मिथुन चक्रवर्ती को गिरगिट तक करार दे दिया. उसने लिखा- राजनीतिक मंच से किसने कहा था – एक छोबोले छोबि? मारबो एखाने लाश पोरबे शशाने. यदि थोड़ा सा भी आत्मसम्मान बचा है, तो बंगाल को लेकर कोई बात मत करना. जात गिरगिट कहीं के.


मिथुन ने कहा था – मारबो एखाने, लाश पोरबे शशाने

दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ब्रिगेड रैली में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ संक्षिप्त लेकिन जबर्दस्त भाषण दिया था. उन्होंने अपनी एक फिल्म का डायलॉग लोगों को सुनाया था. बांग्ला फिल्म के डायलॉग के शब्द थे – मारबो एखाने, लाश पोरबे शशाने. अर्थात् मारूंगा यहां पर, लाश गिरेगी श्मशान में.

अर्णब मास्टर ने बेहद गंभीर प्रतिक्रिया दी है. उसने कहा है कि यह चुनाव के बाद ही हिंसा नहीं है. यह राजनीतिक गुंडों के द्वारा किया गया नरसंहार है. चुनावी हिंसा में महिलाओं से बलात्कार हीं किया जाता. उनकी हत्या नहीं की जाती. ऐसे लोगों को इस काम के लिए ही तैयार करके रखा गया था.

Also Read: ममता बनर्जी : वो सैनिक जिसने ‘टूटे पैर’ से भाजपा की युद्ध मशीन को बुरी तरह से पराजित किया

Posted By : Mithilesh Jha