आईसीसी विश्वकप 2023 के लिए श्रीलंका ने अपने टीम की घोषणा कर दी है. श्रीलंका ने अपनी 16 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है. इस 16 सदस्यीय टीम में एक ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी को भी शामिल किया है. जैसी की संभावना जताई जा रही थी लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा को श्रीलंका ने टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, जबकि महेश थीक्षाना को हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद टीम में रखा गया है. दासुन शनाका श्रीलंका टीम के कप्तान होंगे और उनकी टीम में चमिका करुणारत्ने की वापसी हुई है, जो स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ यात्रा करेंगे.


श्रीलंका टीम का नेतृत्व अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शनाका को सौंपा गया है. टीम मैनेजमेंट ने उनपर भरोसा दिखाया है. कुसल मेंडिस उपकप्तान की भूमिका में होंगे. दिमुथ करुणारत्ने और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा को भी टीम में जगह दी गई है. श्रीलंका ने अपनी मध्यक्रम बल्लेबाजी को सदीरा समरविक्रमा और चैरिथ असलांका से सुसज्जित किया है, ताकि एशिया कप में जो हाल टीम का हुआ वह विश्वकप के दौरान ना हो. टीम में धनंजय डी सिल्वा और कप्तान शनाका ऑलराउंडर के रूप खेलेंगे. गेंदबाजी के लिए टीम ने डुनिथ वेलालेज, महेश थीक्षाना पर स्पिन के लिह भरोसा किया है, जबकि कासुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना तेज आक्रमण का नेतृत्व करेंगे.

श्रीलंका की टीम इस प्रकार है

दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (वीसी), कुसल परेरा, पथुम निसांका, सदीरा समरविक्रमा, दिमुथ करुणारत्ने, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, लाहिरू कुमारा और दिलशान मदुशंका.

Also Read: World Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 27 सितंबर को भारत के लिए होगी रवाना, भारतीय वीजा जारी
दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगी पहला मैच

श्रीलंका की टीम अपना पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम के साथ सात अक्टूबर को खेलेगी. दूसरा मैच 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ तय है. 16 अक्टूबर को श्रीलंका अपना बहुत ही अहम मुकाबला आस्ट्रेलिया की टीम के साथ खेलेगी. श्रीलंका चौथा मैच नीदरलैंड के साथ होना है.