रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
बर्मिंघम : भारत की स्टार स्प्रिंटर हिमा दास शुक्रवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों की 200 मीटर स्पर्धा में अपनी हीट में 23.42 सेकेंड का समय निकालकर पहले स्थान पर रहीं जिससे उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया. हिमा (22 वर्ष) पांच महिला धाविकाओं की हीट 2 में शुरू से ही सबसे आगे रहीं जिसमें जाम्बिया की रोडा नजोबवु 23.85 सेकेंड से दूसरे स्थान पर जबकि युगांडा की जासेंट नयामहुंगे 24.07 सेकेंड के समय से तीसरे स्थान पर रहीं.
सरिता सिंह हैमर थ्रो में बाहर
महिलाओं की 200 मीटर रेस में छह हीट से शीर्ष 16 सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी. हिमा ने हीट 2 जीती लेकिन हीट 1 में नाईजीरिया की फेवर ओफिली (22.71 सेकेंड) और हीट 5 में इलेन थॉम्पसन हेरा (22.80 सेकेंड) ने उनसे काफी बेहतर समय निकाला. सेमीफाइनल में पहुंचने वाली कम से कम छह खिलाड़ियों ने हिमा की तुलना में बेहतर समय निकाला. वहीं, महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा में भारत की मंजू बाला ने फाइनल में प्रवेश किया जबकि हमवतन सरिता सिंह ऐसा करने में विफल रहीं.
Also Read: CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की बड़ी जीत, बारबाडोस को हरा सेमीफाइनल का कटाया टिकट
मंजू बाला का थ्रो 59.68 मीटर
मंजू बाला क्वालीफिकेशन राउंड में अपने पहले ही प्रयास में 59.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 11वें स्थान पर रहीं. इसी स्पर्धा में एक अन्य भारतीय खिलाड़ी सरिता 57.48 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो से 13वें स्थान पर रहीं जिससे वह फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर सकीं. नियमों के अनुसार सर्वश्रेष्ठ 12 खिलाड़ी ही फाइनल में पहुंचते हैं. फाइनल शनिवार को छह अगस्त को होगा. कनाडा की कैमरिन रोजर्स क्वालीफिकेशन में 74.68 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो से शीर्ष पर रहीं जो राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड है.
भारत के पदक
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत पदकों के मामले में सातवें नंबर पर है. भारतीय एथलीटों ने अब तक 18 मदक जीते हैं. जिसमें पांच गोल्ड मेडल हैं. भारत ने अब तक छह सिल्वर मेडल जीते हैं. वहीं भारत के खाते में अब तक सात ब्रॉन्ज मेंडल आ चुके हैं. भारत का पदकों का सिलसिला अभी थमा नहीं है. कई और एथलीट अब भी पदक की दौड़ में बरकरार हैं. महिला और पुरुष हॉकी टीमों से भी पदक की उम्मीद की जा रही है. वहीं महिला क्रिकेट में भी भारत सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
Also Read: CWG 2022: सौरव घोषाल ने पहली बार स्क्वॉश सिंगल में भारत को दिलाया मेडल, जीत के बाद हुए भावुक