रांची डीसी ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर, घर बैठे दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत
मुख्य बातें
Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने का आज 13वां दिन है. गुरुवार को पहलवानों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. बृजभूषण सिंह पर पहलवानों द्वारा लगाए गए यौन उतपीड़न के आरोपों पर महिला सुप्रीम कोर्ट ने खिलाड़ियों को हाईकोर्ट या निचली अदालत जाने के निर्देश दिए. SC ने कहा कि एफआईआर हो चुकी है, जिसके लिए याचिका दाखिल की गई थी. इसके बाद भी पहलवान जंतर मंतर पर डटे हैं. उनका कहना है कि जब तक बृजभूषण शरण पर कार्रवाई नहीं होगी वे धरना जारी रखेंगे.