अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. वह इन दिनों मुंबई में फंसे अलग अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. यूं कहिए सोनू सूद बेबस लोगों के लिए मसीहा बनकर आए हैं. लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं और अभिनेता उन्‍हें डिटेल्‍स भेजने को कह रहे हैं. सोनू सूद की दरियादिली का हर कोई कायल हो गया है. इस बीच सोनू सूद को किए गए कुछ ट्वीट्स ने जमकर सुर्खियां बटोरीं तो वही एक्‍टर के जवाब ने लोगों को मन मोह लिया.

अब तक सोनू सूद ने 12000 से अधिक लोगों की मदद की है और इस कारण एक सुपर हीरो के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. देखें सोनू सूद के कुछ चर्चित ट्वीट्स जिन्‍होंने जमकर सुर्खियां बटोरीं… यहां देखें

एक प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए ट्वीट किया था,’ सोनू सूद भाई हमलोग 16 दि‍न से पुलिस चौकी का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन हम लोग का काम नहीं हो रहा हम लोग धारावी में रहते हैं बिहार जाना है.’ सोनू सूद ने रिप्‍लाई करते हुए लिखा,’ चक्कर करना बंद करो और जल्दी डिटेल्स भेजो.’

एक और मजदूर ने सोनू सूद से मदद मांगते हुए लिखा,’ सर हम 5 आदमी है दरभंगा बिहार भेज दो ना सर मुम्बई सेंट्रल के पास से.’ इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा,’ परसों माँ की गोद में सोएगा मेरे भई. सामान बांध.’


Also Read: सोनू सूद के बाद अब अमिताभ बच्चन भी प्रवासियों को भेजने में जुटे, यूपी के मजदूरों को ऐसे भेजेंगे घर

एक यूजर ने लिखा,’ बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने के तैयारी में. लाम सर बहुत बहुत प्यार आपको.’ इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने लिखा,’ भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद करना.’ उनका यह रिप्‍लाई फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.

एक शख्‍स ने लिखा,’ सर हमलोग यूपी से हैं क्‍या हमारे लिए कुछ हो सकता है.’ इसके जवाब में अभिनेता ने लिखा,’ भाई कुछ क्या.. सब कुछ हो सकता है. उसके लिए उपका डिटेल्स भेजने का कष्ट करना पड़ेगा.’ एक शख्‍स ने लिखा,’ सर मेरे गाँव के 30 लोग जिसमें से कुछ महिलाएं भी है, वे लोग मुंबई मे फंसे है, उन्हे घर जाना है, जहाँ है वहा का पता आजमगढ़ (यूपी) है. सोनू सूद ने जवाब में लिखा,’ उनसे कहो सम्पर्क करें. उनका गाँव बुला रहा है.’

एक यूजर ने लिखा,’ सोनू भाई चेंबूर मुंबई में मेरे पड़ोस में कुछ 11 वर्कर्स फंसे हुए हैं, उनको बनारस जाना है… आपको पिछले एक हफ्ते से मैसेज कर रहा हूं कोई रिप्‍लाई नहीं मिल रहा है.’ इसका रिप्‍लाई देते हुए सोनू सूद ने लिखा,’ लगता है बनारस का पान भी खिला कर ही मानोगे. डिटेल्स भेजो.’

कई लोगों ने सोनू सूद से अजीबो गरीब मदद की भी मांग की. शख्‍स ने लिखा,’ सोनू भाई में अपने घर में फंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो.’ सोनू सूद ने इस सवाल को ऐसा जवाब दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्‍होंने रिप्‍लाई देते हुए लिखा,’ भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. जरूरत पड़े तो बोल देना.’

एक शख्स ने सोनू सूद को टैग कर ट्वीट करते हुए कहा, ‘सोनू सूद भैया, एक बार मेरी गर्लफ्रेंड से मिलवा दीजिए, बिहार ही जाना है. सोनू ने इस ट्वीट को भी नजरअंदाज नहीं किया और बहुत ही मजेदार जवाब दिया है. उन्होंने रिप्लाई दिया, ‘थोड़े दिन दूर रहकर देख ले भाई। सच्चे प्यार की परीक्षा भी हो जाएगी.’

एक यूजर ने लिखा,’ जब सब ठीक हो जाएगा उसके बाद आपको हर sunday, shoot से छुट्टी लेनी पड़ेगी. लोग आपसे मिलने आएंगे जो लोग मुंबई घूमने आएंगे वो पूछेंगे. सोनू का घर कहाँ है.’ इसका रिप्‍लाई देते हुए लिखा,’ वो क्यों मेरे घर आएँगे दोस्त. मैं उन सब के घर जाऊँगा. बहुत सारे आलू के पराँठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर.’

एक यूजर ने मदद मांगते हुए लिखा,’ सोनू सूद सर इन परिवारों को घर पहुंचाने मे मदद कीजिये हर जगह कोशिश की लेकिन इनको नाउम्मीदी ही हाथ लगी अब आप ही इनकी आखिरी उम्मीद है इनकी मदद कीजिये.’ इसका जवाब देते हुए एक्‍टर ने लिखा,’ आखिरी उम्मीद से कभी नाउम्मीद नहीं होंगे. घर तो घर है.’